
फतेहपुर, उत्तर प्रदेश: कई शहरों में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद है. महिलाएं भी सुरक्षित नहीं है. ऐसी ही एक घटना फतेहपुर से सामने आई है. जहांपर ऑटो रिक्शा में सवार महिला की चेन बदमाशों ने छीन ली. ये घटना दिनदहाड़े सड़क पर हुई.महिला के गले से चेन छिनने के बाद बदमाश बाइक पर बैठा और फरार हो गया. बताया जा रहा है कि जहां इस घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया है,वहां से महज 500 मीटर की दुरी पर पुलिस स्टेशन है. इस घटना का वीडियो सामने आया है. झुंझुनू निवासी शारदा शर्मा फतेहपुर आई थीं. कोतवाली तिराहे पर बस से उतरने के बाद वे एक ऑटो में बैठीं. तभी एक युवक भी ऑटो में चढ़ गया. कुछ ही दूरी पर सुर्यमंडल के पास उसने ऑटो रुकवाया, और किराया देने का बहाना बनाकर महिला के गले से सोने की चेन झपट ली.
इसके बाद वह पहले से इंतजार कर रहे बाइक सवार के साथ फरार हो गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @aajtak नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Chain Snatching In Ghaziabad: दिनदहाड़े महिला के गले से बाइकसवार बदमाशों ने छीनी चेन, गाजियाबाद का वीडियो हुआ वायरल-Video
दिनदहाड़े महिला के गले से चेन छीनी
फतेहपुर: दिनदहाड़े कोतवाली थाने से महज 500 मीटर दूर एक महिला के गले से सोने की चेन लूट ली गई। पूरी वारदात ऑटो में बैठे-बैठे हुई और सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
घटना के अनुसार झुंझुनू निवासी शारदा शर्मा सीकर से अपने पीहर फतेहपुर आई थीं। कोतवाली तिराहे के पास बस से उतरकर वह एक… pic.twitter.com/OoSzq7I1TK
— AajTak (@aajtak) July 5, 2025
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात
इस घटना की तस्वीरें और फुटेज नजदीकी सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई हैं.फुटेज में साफ दिख रहा है कि लुटेरा महिला की चेन तोड़कर बाइक पर सवार होकर बाइक से भाग जाता है.महिला के अनुसार, चोरी गई चेन करीब 20 ग्राम की थी.
महिला ने पुलिस में की शिकायत
घटना के बाद पीड़िता ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि, खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी.