
The Order of the Republic of Trinidad and Tobago: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शुक्रवार को त्रिनिदाद एवं टोबैगो के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ से नवाजा गया. इसके साथ ही मोदी कैरेबियाई देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने वाले पहले विदेशी नेता बन गए. यह किसी देश द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को प्रदान किया गया 25वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है. राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू ने प्रधानमंत्री मोदी को उनके नेतृत्व कौशल, ‘ग्लोबल साउथ’ की प्राथमिकताओं का समर्थन करने तथा दोनों देशों के बीच संबंधों को प्रगाढ़ बनाने में उनके असाधारण योगदान के लिए त्रिनिदाद एवं टोबैगो के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा.
ये भी पढें: आतंकवाद मानवता का दुश्मन है: प्रधानमंत्री मोदी
PM मोदी को मिला त्रिनिदाद और टोबैगो का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
Heartiest congratulations to Hon’ble PM Shri @narendramodi Ji on being conferred with the Order of the Republic of Trinidad & Tobago, the nation’s highest civilian honour.
A proud moment for every Indian as the world continues to recognise his dynamic and visionary leadership… pic.twitter.com/idY8hujScg
— Anil Baluni (@anil_baluni) July 4, 2025
कैरेबियाई राष्ट्र की दो दिवसीय यात्रा पर आए मोदी ने सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से नवाजे जाने पर यहां की सरकार और लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने सम्मानित किये जाने के बाद कहा, ‘‘मैं आपको, आपकी सरकार और जनता को सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ से मुझे सम्मानित करने के लिए अपना हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहता हूं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह सम्मान हमारे दोनों देशों के बीच शाश्वत और गहरी दोस्ती का प्रतीक है. मैं 140 करोड़ भारतीयों की ओर से साझा गौरव के रूप में इस सम्मान को स्वीकार करता हूं.’’ मोदी ने कहा, ‘‘पहली बार किसी विदेशी नेता को यह सम्मान प्रदान करना हमारे गहरे द्विपक्षीय संबंधों को दर्शाता है, जो हमारे साझा इतिहास और सांस्कृतिक विरासत पर आधारित हैं.’’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं इस सम्मान को हमारे संबंधों के प्रति जिम्मेदारी के रूप में भी देखता हूं. एक करीबी और भरोसेमंद साझेदार के रूप में, हमने त्रिनिदाद एवं टोबैगो के लोगों के लिए कौशल विकास पर जोर देना जारी रखा है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत गर्व की बात है कि भारतीय समुदाय ने आज भी हमारी साझा परंपराओं, संस्कृति और रीति-रिवाजों को संरक्षित रखा है. राष्ट्रपति कंगालू जी और प्रधानमंत्री कमला जी इस समुदाय की सबसे बड़े ‘ब्रांड एंबेसडर’ हैं.’’
प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि ये विशेष संबंध 180 साल पहले देश में आए भारतीयों द्वारा संरक्षित साझा इतिहास और सांस्कृतिक विरासत पर आधारित हैं.
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और त्रिनिदाद एवं टोबैगो के बीच द्विपक्षीय साझेदारी को और मजबूत करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.
उन्होंने कहा, ‘‘दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंध हर कदम पर दिखाई देते हैं. राष्ट्रपति कंगालू के पूर्वज तमिलनाडु में, संत तिरुवल्लुवर की भूमि से थे.’’
मोदी ने कहा, ‘‘संत तिरुवल्लुवर ने एक बार कहा था कि मजबूत राष्ट्रों में छह गुण होने चाहिए - एक बहादुर सेना, देशभक्त नागरिक, प्रचुर संसाधन, अच्छे जनप्रतिनिधि, मजबूत रक्षा और निष्ठावान सहयोगी जो हमेशा उनके साथ खड़े हों.’’
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर, उनके मंत्रिमंडल के सदस्य, संसद सदस्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए. सम्मान प्रदान करने के बाद राष्ट्रपति कंगालू ने कहा, ‘‘त्रिनिदाद एवं टोबैगो को इस बात की बेहद खुशी है कि आपने वर्षों से हमारे देश के लिए जो शानदार काम किया है तथा हमारे देश और वास्तव में हमारे क्षेत्र के प्रति जो करुणा और उदारता दिखाई है, उसके लिए आपको हमारे देश का सर्वोच्च सम्मान प्रदान किया गया है.’’
उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के संकट के दौरान, ‘‘आपके व्यक्तिगत हस्तक्षेप और सहायता के परिणामस्वरूप’’ त्रिनिदाद एवं टोबैगो में टीके की 40,000 खुराकें पहुंचीं. इस सम्मान की घोषणा त्रिनिदाद एवं टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर ने बृहस्पतिवार को की थी, जिन्होंने मोदी की यात्रा को साझा गौरव और ऐतिहासिक संबंध का क्षण बताया.
वर्ष 1999 के बाद से किसी भारतीय प्रधानमंत्री की त्रिनिदाद एवं टोबैगो की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा है. मोदी घाना से यहां पहुंचे। एक दिन पहले घाना में मोदी को देश के राष्ट्रीय सम्मान ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से नवाजा गया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)