
Air India Flight News: एयर इंडिया की एक फ्लाइट के उड़ान भरने से ठीक पहले पायलट की तबीयत अचानक खराब हो गई. यह घटना 4 जुलाई 2025 की सुबह बेंगलुरु एयरपोर्ट पर हुई, जहां से फ्लाइट AI2414 को दिल्ली के लिए उड़ान भरनी थी. जानकारी के मुताबिक, उड़ान से पहले पायलट को मेडिकल इमरजेंसी का सामना करना पड़ा और वह मौके पर ही बेहोश हो गया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. अचानक पैदा हुई इस स्थिति के कारण यात्रियों की यात्रा में थोड़ी देरी हुई.
हालांकि, एयरलाइन ने तुरंत एक वैकल्पिक पायलट की व्यवस्था की और यात्रियों को सुरक्षित दिल्ली भेज दिया.
ये भी पढें: एयर इंडिया के पायलटों ने सिम्युलेटर में बनाए हादसे जैसे हालात, उड़ता रहा विमान
एयर इंडिया ने क्या कहा?
एयर इंडिया ने एक बयान में कहा, "4 जुलाई की सुबह हमारे एक पायलट को मेडिकल इमरजेंसी का सामना करना पड़ा. वह फ्लाइट AI2414 पर तैनात था जो बेंगलुरु से दिल्ली जा रही थी. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया और फिलहाल वह डॉक्टरों की निगरानी में है. उसकी हालत अब स्थिर है."
एयर इंडिया की टीम ने सुनिश्चित किया कि सभी यात्रियों को सही जानकारी दी जाए और उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. यात्रियों ने भी एयर इंडिया की त्वरित प्रतिक्रिया की सराहना की.
पायलट की हालत अब ठीक
इस घटना ने एक बार फिर एयरलाइन कर्मचारियों की जिम्मेदारी और तत्परता को दर्शाया है. हालांकि पायलट की हालत अब ठीक बताई जा रही है, लेकिन उसे अस्पताल में निगरानी में रखा गया है.