
Diljit Dosanjh Gets Temporary Relief: दिलजीत दोसांझ पर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में निर्माता भूषण कुमार ने साफ कर दिया है कि वे भविष्य में दिलजीत दोसांझ को किसी भी फिल्म में कास्ट नहीं करेंगे. हालांकि, उन्हें Border 2 के लिए फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) से विशेष अनुमति मिली है ताकि फिल्म का बाकी बचा काम पूरा किया जा सके. भूषण कुमार ने बताया कि उन्होंने पहले ही दिलजीत के साथ फिल्म का बड़ा हिस्सा शूट कर लिया था और सिर्फ एक गाने की शूटिंग बाकी है. इंडिया टुडे से बात करते हुए भूषण कुमार ने कहा, "मैंने फेडरेशन को चिट्ठी दी है. भविष्य में दिलजीत दोसांझ को किसी फिल्म में कास्ट नहीं करूंगा."
विवाद की वजह दिलजीत की फिल्म सदार जी 3 बनी, जिसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर नजर आईं. यह फिल्म अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिलीज हुई, जबकि भारतीय सिने बॉडीज़ ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा रखा है.
दिलजीत दोसांझ को मिली अस्थायी राहत:
View this post on Instagram
हालांकि, Border 2 के लिए दिलजीत दोसांझ को अस्थायी राहत जरूर मिल गई है, लेकिन यह छूट सिर्फ इसी फिल्म तक सीमित रहेगी. इसके बाद भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में उनके लिए काम करना मुश्किल हो सकता है. फिलहाल, निर्माता और सिने बॉडीज़ दोनों ही भविष्य में दिलजीत के साथ किसी भी तरह के सहयोग से दूरी बनाए रखने के संकेत दे चुके हैं.