कानपुर (उप्र), 25 नवंबर : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश में लागू की जा रही नई शिक्षा नीति से विद्यार्थियों में सृजनात्मक क्षमता विकसित होगी तथा भारतीय ओं की ताकत और बढ़ेगी. राष्ट्रपति ने यहां हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष समारोह मेंकहा,''नई शिक्षा नीति द्वारा ऐसी उच्चतर शिक्षा की व्यवस्था की जानी है जो परंपरा से पोषण प्राप्त करती हो और अपने दृष्टिकोण में आधुनिक एवं भविष्योन्मुख भी हो.
नई शिक्षा नीति में त्रि सूत्र की संस्तुति की गई है. इससे विद्यार्थियों में सृजनात्मक क्षमता विकसित होगी तथा भारतीय ओं की ताकत और बढ़ेगी. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की सोच के अनुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति में वैज्ञानिक एवं तकनीकी शिक्षा तथा शोध को भारतीय ओं से जोड़ने की संस्तुति की गयी है. यह भी पढ़ें : सीएम ममता बनर्जी को अब सोनिया गांधी की नहीं मोदी की जरूरत: अधीर रंजन चौधरी
मुझे विश्वास है कि आप सब इस शिक्षा नीति के सभी प्रमुख आयामों को लागू करेंगे तथा भारत को ‘नॉलेज सुपर पावर’ बनाने के लक्ष्य को हासिल करने में अपना योगदान देंगे.''