विशाखापत्तनम, 10 अप्रैल वाईएसआरसीपी नेता बी सत्यनारायण ने बृहस्पतिवार को कहा कि पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी की सुरक्षा में कथित चूक से जुड़े मामले में हस्तक्षेप करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से संपर्क करेगी।
रामागिरी में हाल ही में रेड्डी के हेलीकॉप्टर पर भीड़ के हमला करने और उसे थोड़ा नुकसान पहुंचाने की घटना का जिक्र करते हुए सत्यनारायण ने आरोप लगाया कि यह घटना बुनियादी पुलिस सुरक्षा प्रदान करने में ‘‘सरकार की लापरवाही’’ का सबूत है।
घटना के बाद रेड्डी को कथित तौर पर सड़क मार्ग से बेंगलुरु की यात्रा करने के लिए मजबूर होना पड़ा, क्योंकि हवाई यात्रा ‘असुरक्षित’ समझी गई थी।
सत्यनारायण ने एक प्रेस वार्ता में दावा किया, ‘‘राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने सत्ता में आने के बाद जानबूझकर रेड्डी की ‘जेड प्लस’ सुरक्षा को कमजोर किया है। यह उनकी जान को खतरे में डालने की एक स्पष्ट साजिश है।’’
युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के नेता ने सवाल उठाया कि ‘जेड प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति को कैसे असुरक्षित छोड़ा जा सकता है। उन्होंने सरकार पर ‘जानबूझकर लापरवाही’ करने और ‘‘व्यवस्थित दमन’’ के जरिये राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने का आरोप लगाया।
सत्यनारायण ने रेड्डी को ‘‘पेशेवर हत्यारा’’ कहने के लिए तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के सांसद एल श्री कृष्ण देवरायलु की आलोचना की और उनकी परवरिश पर सवाल उठाया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY