ट्विटर को इंटरनल लॉग में मिला बग, 33 करोड़ यूजर्स को पासवर्ड बदलने को कहा
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ने ट्वीट कर कहा कि इंटरनल लॉग में एक बग पाया गया , जिसे ठीक कर दिया गया है (Photo: pxhere.com)

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने अपने 33 करोड़ यूजर्स को पासवर्ड बदलने की सलाह दी है. ट्विटर ने यह सलाह डाटा चोरी रोकने और कई अन्य सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए दी है. कंपनी ने कहा कि सॉफ्टवेयर में बग होने की वजह से ऐसा करने को कहा जा रहा है. कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्वीट अकाउंट से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

कंपनी ने ट्वीट में लिखा है, ' हाल ही में पासवर्ड में बग की शिकायत मिली है, हालांकि बग को ठीक कर दिया गया है, साथ ही हमें किसी के डाटा में कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली. लेकिन हम एहतियातन अपने सभी यूजर्स से अनुरोध करते है कि वह अपना पासवर्ड जरूर बदल लें. गौरतलब है कि ट्विटर ने अपने यूजर्स से यह अनुरोध उनके डाटा को सुरक्षित रखने को लेकर किया है.

ज्ञात हो कि पिछले कुछ समय से सोशल नेटवर्किंग साइट्स से डाटा चोरी किए जाने की खबरें सामने आ रही है. पहले फेसबुक और फिर ट्विटर पर इल्जाम लगा था कि उन्होंने कैंब्रिज एनालिटिका रिसर्चर के साथ यूजर्स के डाटा का सौदा किया था. इसने यूजर्स की जानकारी के बिना करीब 87 मिलियन यूजर्स का डाटा जमा कर लिया था.

आपको याद दिला दें कि कुछ दिनों फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा था कि 8.7 करोड़ यूजर्स का डाटा अनुचित तरीके से कैंब्रिज एनालिटिका को दिया गया.