Elon Musk on Twitter Down: 'हम पर हर दिन हमले हो रहे, ये किसी बड़े समूह या देश की साजिश'; एलन मस्क ने 'एक्स' (ट्विटर) के डाउन होने पर जताई चिंता, साइबर हमले का लगाया आरोप

Elon Musk on Twitter Down: एलन मस्क ने हाल ही में एक ‘पोस्ट’ में यह जानकारी दी कि उनका प्लेटफार्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर हर दिन हमले हो रहे हैं. मस्क ने इस हमले को एक बड़ा और समन्वित प्रयास बताया, जिसमें संभवतः कोई बड़ा समूह या देश शामिल हो सकता है. मस्क का कहना है कि इस हमले की जांच की जा रही है ताकि इसके पीछे के कारणों का पता चल सके. सोमवार की सुबह, डाउनडिटेक्टर डॉट कॉम के मुताबिक, कई उपयोगकर्ताओं ने शिकायत की कि उन्हें प्लेटफार्म तक पहुंच प्राप्त नहीं हो रही थी.

यह समस्या सुबह छह बजे शुरू हुई और फिर सुबह 10 बजे तक बढ़ गई. इस दौरान 40,000 से अधिक यूजर्स ने ‘एक्स’ तक अपनी पहुंच खो दी थी.

ये भी पढें: X (Twitter) Outage: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) हुआ डाउन: यूजर्स को आई दिक्कतें, एलन मस्क को किया ट्रोल (Watch Memes)

एलन मस्क ने 'एक्स' (ट्विटर) के डाउन होने पर जताई चिंता

56% शिकायतें ‘एक्स’ ऐप से संबंधित

सबसे ज्यादा परेशानी अमेरिकी तटों पर रहने वाले उपयोगकर्ताओं को हुई. डाउनडिटेक्टर डॉट कॉम के आंकड़ों के अनुसार, समस्याओं की 56 प्रतिशत शिकायतें ‘एक्स’ ऐप से संबंधित थीं, जबकि 33 प्रतिशत शिकायतें वेबसाइट से जुड़ी हुई थीं.

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब ‘एक्स’ प्लेटफार्म पर ऐसी तकनीकी समस्या आई हो. मार्च 2023 में भी एक घंटे तक सेवा में बाधा आई थी, जब प्लेटफार्म को ‘ट्विटर’ के नाम से जाना जाता था.

साइबर हमले के पीछे कौन है?

मस्क ने यह भी कहा कि प्लेटफार्म पर होने वाले इन हमलों का सामना करते हुए उनकी टीम काम कर रही है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हमले के पीछे कौन है, लेकिन यह जरूर माना जा रहा है कि यह किसी बड़े समन्वित प्रयास का हिस्सा हो सकता है.

एजेंसी इनपुट के साथ...