Heatwave Alert: इस बार झुलसा देगी गर्मी, उत्तर-पश्चिम भारत में हीटवेव के दिन होंगे दोगुने
Representational Image | PTI

Heatwave Alert: इस साल गर्मी का प्रकोप सामान्य से ज्यादा रहने वाला है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि उत्तर-पश्चिम भारत में इस बार लू (Heatwave) के दिनों की संख्या लगभग दोगुनी हो सकती है. आमतौर पर इस क्षेत्र में एक सीजन में 5 से 6 दिन लू चलती है, लेकिन इस बार 10 से 12 दिनों तक भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है.

Heatwave: इन बातों का नहीं रखा ध्यान तो जानलेवा हो सकती है हीटवेव; जानें भीषण गर्मी में कब बढ़ जाता है जान का खतरा.

इस बार गर्मी का मौसम सामान्य से अधिक तीव्र रहेगा, खासकर उत्तर और मध्य भारत में. उत्तर-पश्चिम भारत में लू के दिनों की संख्या दोगुनी हो सकती है, जिससे लोगों को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है.

उत्तर और मध्य भारत में असामान्य रूप से तेज गर्मी

IMD के अनुसार, इस बार गर्मी का असर पश्चिमी और मध्य भारत में अधिक रहेगा. IMD वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने बताया कि यह एक सीजनल प्रेडिक्शन है, यानी इसका मतलब यह नहीं है कि हर दिन तापमान सामान्य से अधिक ही रहेगा, लेकिन औसतन गर्मी अधिक महसूस होगी.

मौसम विभाग ने यह भी कहा कि आने वाले हफ्तों में विस्तृत दैनिक और विस्तारित पूर्वानुमान जारी किए जाएंगे, जिससे स्थानीय स्तर पर तापमान के उतार-चढ़ाव की सटीक जानकारी मिल सकेगी.

क्या यह साल 2024 से भी ज्यादा गर्म होगा?

IMD के अधिकारियों ने यह साफ नहीं किया कि 2025 का तापमान 2024 से अधिक होगा या नहीं. बता दें कि 2024 भारत का सबसे गर्म साल था, जब पूरे देश में 554 दिनों तक लू चली थी. मौसम विभाग के मुताबिक, हीटवेव (लू) तब मानी जाती है जब मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक हो जाता है, या जब यह सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा होता है.

मार्च से मई तक देशभर में गर्मी का असर रहेगा

IMD की सीजनल हीट आउटलुक रिपोर्ट (मार्च से मई 2025) के अनुसार, इस दौरान अधिकांश इलाकों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा. हालांकि, दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत और पूर्वोत्तर के कुछ इलाकों में तापमान सामान्य या थोड़ा कम रह सकता है.

उत्तर भारत में तापमान में उतार-चढ़ाव, धूल भरी आंधी का भी असर

आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के अन्य इलाकों में तापमान और बढ़ेगा. अनुमान के मुताबिक, दिल्ली और आसपास के इलाकों में तापमान 1-2 डिग्री सेल्सियस बढ़ेगा. हालांकि, उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण राजस्थान से उड़ने वाली धूल भरी आंधियां तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट ला सकती हैं. ये हवाएं 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में अगले तीन दिनों तक बहेंगी, जिससे मौसम शुष्क और धूल भरा रहेगा.

भीषण गर्मी से बचने के लिए क्या करें?

IMD की चेतावनी के अनुसार, भीषण गर्मी और लू से बचाव के लिए कुछ एहतियाती कदम उठाने जरूरी हैं:

  • ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं, ताकि शरीर हाइड्रेटेड रहे.
  • तेज धूप में बाहर निकलने से बचें, खासतौर पर दोपहर के समय.
  • हल्के और ढीले सूती कपड़े पहनें, जिससे शरीर को राहत मिले.
  • गर्मी के कारण चक्कर, कमजोरी या सिरदर्द हो तो तुरंत छांव में जाएं और पानी पिएं.
  • बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि वे लू की चपेट में जल्दी आ सकते हैं.

आने वाले दिनों में तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होगी, ऐसे में गर्मी से बचाव के लिए एहतियात बरतना बेहद जरूरी होगा.