Saiyaara Box Office Collection Day 8: मोहित सूरी के निर्देशन में बनी रोमांटिक फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर हर दिन नया कीर्तिमान बना रही है. फिल्म ने अपने दूसरे शुक्रवार यानी आठवें दिन 18 करोड़ की शानदार कमाई की है. यह आंकड़ा दर्शाता है कि फिल्म का क्रेज अभी भी बरकरार है. फिल्म की अब तक की कुल कमाई 189 करोड़ पहुंच चुकी है, और शनिवार को इसमें बड़ा उछाल आने की उम्मीद है. ट्रेड पंडितों की मानें तो फिल्म इस वीकेंड में 75 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है और 200 करोड़ क्लब में एंट्री लेना लगभग तय है.
फिल्म सायारा का अब तक का डे-वाइज़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (NBOC) कुछ इस प्रकार रहा है – पहले दिन 21.50 करोड़, दूसरे दिन 26 करोड़, तीसरे दिन 35 करोड़, चौथे दिन 24 करोड़, पांचवे दिन 25 करोड़, छठे दिन 21 करोड़, सातवें दिन 18.50 करोड़ और आठवें दिन 18 करोड़ की कमाई हुई है. इस तरह फिल्म का अब तक का कुल नेट कलेक्शन 189 करोड़ हो चुका है.
'सैयारा' का कारोबार:
View this post on Instagram
फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, खासकर युवा वर्ग इसे काफी पसंद कर रहा है. सोशल मीडिया पर भी सायारा ट्रेंड कर रही है और फैंस इसकी कहानी, म्यूज़िक और परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे हैं. सैयारा की रफ्तार को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी हिट्स में शुमार हो चुकी है. रविवार को 200 करोड़ क्लब में एंट्री की आधिकारिक मुहर लग सकती है.













QuickLY