Viral Video: बच्चे मन के सच्चे ऐसा हमेशा कहा जाता है. जानवरों को लेकर बच्चों में अलग ही लगाव नजर आता है. ऐसा ही एक वीडियो अरुणाचल प्रदेश के लोंगडिंग से सामने आया है.जहांपर एक बच्चा घायल कबूतर को लेकर हॉस्पिटल पहुंचा. बताया जा रहा है की कबूतर पर एक बिल्ली ने हमला किया था, जिसके कारण कबूतर के पंख बुरी तरह घायल हो जाते है. बच्चा जब कबूतर को लेकर हॉस्पिटल पहुंचा तो एक महिला स्टाफ ने कहा की ' यहां रख दो, हम ड्रेसिंग कर देंगे, इसके बाद बच्चा कबूतर को स्टूल पर रख देता है और पूछता है,मर गया क्या ?
इसके बाद बच्चा रोने लग जाता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @nedricknews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: आगरा में श्वान के 6 नवजात पिल्ले 15 फीट बोरवेल में गिरे, 8 घंटो तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन, वीडियो आया सामने
घायल कबूतर को हॉस्पिटल लेकर पहुंचा बच्चा
कबूतर की मौत पर फूट - फूटकर रोया मासूम
- अरुणाचल प्रदेश के लोंगडिंग में बच्चे के पालतू कबूतर पर एक बिल्ली ने हमला कर दिया था. जिसकी वजह से उसके पंख टूट गए थे. बच्चा उसे इलाज के लिए लोंगडिंग जिला अस्पताल लेकर पहुंचा था. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. जिससे बच्चा बुरी तरह से टूट… pic.twitter.com/slwf7VBOCB
— Nedrick News (@nedricknews) July 26, 2025
घायल पक्षी के लिए दौड़ा हॉस्पिटल
यह वीडियो लोंगडिंग जिले के जिला हॉस्पिटल का बताया जा रहा है. इसमें बच्चा दो अन्य साथियों के साथ एक घायल कबूतर को लेकर हॉस्पिटल पहुंचता है. कबूतर का एक पंख बुरी तरह घायल था. बच्चे की आंखों में चिंता साफ नजर आती है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस इमोशनल पल को रिकॉर्ड किया गया और सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने बच्चे की मासूमियत को लेकर जमकर कमेंट किए.सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.













QuickLY