आगरा, उत्तर प्रदेश: कई लोग बेजुबान जानवरों से काफी प्यार करते है, कई बार अपनी जान की परवाह किये बिना ये लोग जानवरों की जान बचाते है. ऐसी ही एक घटना आगरा के एमआईजी फ्लैट के पास से सामने आई है. यहां पर एक मादा श्वान ने बंद पड़ी कार के नीचे छह बच्चों को जन्म दिया था. इसके बाद रोजाना बिल्डिंग के लोग इन पिल्लों को दूध पिलाया करते थे, लेकिन एक दिन अचानक ये बच्चे लोगों को दिखाई नहीं दिए.
कार के नीचे एक बड़ा सा गड्डा था और सभी बच्चे उस गड्डे में गिर गए थे. लोगों ने एक मोबाइल को रस्सी से बांधकर गड्डे में छोड़ा तो उन्हें पिल्लों की आवाज सुनाई दी. इसके बाद फ्लैट के नागरिकों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी और फिर पुलिस मौके पर पहुंची. फिर शुरू हुआ बच्चों को बाहर निकालने का मिशन. ये भी पढ़े:Gujarat Flood: बाढ़ में फंसे कुत्ते को लोगों ने किया रेस्क्यू, पशु प्रेमी जानवर को कंधों पर उठाकर ले जाते दिखे- Video
आगरा में गड्डे में गिरे श्वान के बच्चों को बचाया
आगरा में 6 नवजात मासूम पिल्ले 15 फीट गहरे बोरवेल में गिर गए, आठ घंटे तक लगातार रेस्क्यू आपरेशन चलाया गया, क्रेन व जेसीबी मँगायी गई, 12 फीट गडढा खोदा गया, इसके बाद एक के बाद एक छह पिल्ले बाहर निकाल लिए गए,
मासूम बेजुबानों के लिए 08 घंटे तक चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन में @agrapolice… pic.twitter.com/61FBlN7DaV
— Madan Mohan Soni (आगरा वासी) (@madanjournalist) November 16, 2024
पुलिस ने नगर निगम से एक बुलडोज़र मंगवाया और गड्डे की खुदाई करवाई और एक 12 फीट का गड्डा खुदवाया और एक युवक को इसमें उतारा गया. इसके बाद युवक ने एक एक बच्चे को बाहर निकाला. जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @madanjournalist नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.













QuickLY