Hariyali Teej 2025 Mehndi Designs: हरियाली तीज का पर्व मेहंदी के सुर्ख लाल रंग के बगैर है अधूरा, हथेलियों पर रचाएं ये खूबसूरत डिजाइन्स
हरियाली तीज 2025 मेहंदी डिजाइन (Photo Credits: Instagram)

Hariyali Teej 2025 Mehndi Designs: सावन का महीना (Sawan Maas) सिर्फ भगवान शिव (Bhagwan Shiv) की उपासना तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इस महीने कई व्रत और त्योहार भी मनाए जाते हैं. सावन महीने में भगवान शिव की पूजा-अर्चना के साथ ही विवाहित महिलाएं हरियाली तीज का व्रत भी रखती हैं, जिसे नाग पंचमी (Nag Panchami) से ठीक दो दिन पहले यानी सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस साल 27 जुलाई 2025, रविवार को हरियाली तीज (Hariyali Teej) मनाई जा रही है, जिसे श्रावणी तीज (Shravani Teej), छोटी तीज (Chhoti Teej), मधुश्रवा तीज (Madhushrava Teej) जैसे नामों से भी जाना जाता है. हरियाली तीज को उत्तर भारतीय राज्यों में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इस पर्व को पंजाब में तीयां तीज और राजस्थान में सिंगारा तीज के नाम से भी जाना जाता है.

हरियाली तीज के दिन महिलाएं हरे रंग की चूड़ियां, हरे रंग के कपड़े पहनकर सजती-संवरती हैं और अपने हाथों में मेहंदी रचाकर सोलह श्रृंगार को पूरा करती हैं, फिर महिलाएं विधि-विधान से शिव-पार्वती की पूजा करती हैं. हरियाली तीज का पर्व मेहंदी के सुर्ख लाल रंग के बिना अधूरा माना जाता है, इसलिए महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी जरूर रचाती हैं. ऐसे में आप भी इन खूबसूरत मेहंदी डिजाइन्स को अपने हाथों में रचाकर पर्व की शुभता बढ़ा सकती हैं. यह भी पढ़ें: Hariyali Teej 2025 Mehndi Design: हरियाली तीज पर ये शानदार मेहंदी डिजाइन लगाकर अपने श्रृंगार में लगाएं चार चांद, देखें पैटर्न

हरियाली तीज स्पेशल मेहंदी डिजाइन

हरियाली तीज के लिए खूबसूरत मेहंदी डिजाइन्स

सावन की हरियाली तीज के  लिए खास मेहंदी डिजाइन

तीज के लिए खूबसूरत व ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन

हरियाली तीज के लिए कई मनमोहक मेहंदी डिजाइन्स

हरियाली तीज के लिए ट्रेडिशनल मेहंदी डिजाइन

हरियाली तीज 2025 मेहंदी डिजाइन (Photo Credits: Instagram)

सावन के झूले वाली खूबसूरत मेहंदी डिजाइन

हरियाली तीज 2025 मेहंदी डिजाइन (Photo Credits: Instagram)

हरियाली तीज के लिए आसान और सुंदर मेहंदी

हरियाली तीज 2025 मेहंदी डिजाइन (Photo Credits: Instagram)

हरियाली तीज के लिए खूबसूरत बैकहैंड मेहंदी

हरियाली तीज 2025 मेहंदी डिजाइन (Photo Credits: Instagram)

तीज स्पेशल झूले और मोर वाली आकर्षक डिजाइन

हरियाली तीज 2025 मेहंदी डिजाइन (Photo Credits: Instagram)

गौरतलब है कि सोलह श्रृंगार में मेहंदी का अपना एक विशेष महत्व बताया जाता है. इसके बिना महिलाओं का श्रृंगार अधूरा होता है और पर्व की रौनक भी फीकी पड़ जाती है. यही वजह है कि व्रत से पहले महिलाएं अपने-अपने हाथों में अपने पिया के नाम की मेहंदी जरूर रचाती हैं और हर महिला चाहती है कि उसकी मेहंदी सबसे खास हो. ऐसे में आप भी इन यूनिक, ट्रेंडी और खूबसूरत हरियाली तीज मेहंदी डिजाइन्स को अपने हाथों में रचाकर न सिर्फ अपने हाथों की सुंदरता में चार चांद लगा सकती हैं, बल्कि अखंड सौभाग्य के इस पर्व को भी सही मायनों में खास बना सकती हैं.