Hariyali Teej 2025 Mehndi Design: उत्तर भारत के राज्यों में, खासकर राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड में महिलाओं द्वारा तीज का त्यौहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. सावन और भाद्रपद के महीनों में महिलाओं द्वारा मनाई जाने वाली तीन प्रसिद्ध तीजें हैं हरियाली तीज, कजरी तीज और हरतालिका तीज. अन्य तीज त्यौहार जैसे आखा तीज जिसे अक्षय तृतीया और गणगौर तृतीया के नाम से भी जाना जाता है, उपरोक्त तीन तीजों का हिस्सा नहीं हैं. हरियाली तीज, कजरी तीज और हरतालिका तीज विशेष तीज हैं क्योंकि ये श्रावण और भाद्रपद महीनों में आती हैं. श्रावण मास और भाद्रपद महीने वर्तमान में वर्षा ऋतु के साथ मेल खाते हैं और इन तीनों तीजों का समय उन्हें महिलाओं के लिए और भी खास बनाता है. यह भी पढ़ें: Latest Mehndi Design: अपनी हथेलियों पर लगाएं ये लेटेस्ट फुल हैंड, अरेबिक, मंडला और बैक हैंड मेहंदी डिजाइन, देखें पैटर्न
हरियाली तीज श्रावण मास में शुक्ल पक्ष तृतीया को आती है और आमतौर पर नाग पंचमी से दो दिन पहले आती है. हरियाली तीज भगवान शिव और देवी पार्वती को समर्पित है. हरियाली तीज सावन महीने में आती है जो भगवान शिव और देवी पार्वती को समर्पित विभिन्न व्रतों का पालन करने का पवित्र महीना है. हरियाली तीज का त्यौहार भगवान शिव और देवी पार्वती के पुनर्मिलन का प्रतीक है. इस दिन महिलाएं वैवाहिक सुख और खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए देवी पार्वती की पूजा करती हैं.
हरियाली तीज के दौरान विवाहित महिलाएं अपने माता-पिता के घर जाती हैं, नए कपड़े पहनती हैं, खासकर हरी साड़ी और चूड़ियां, हाथों में मेहंदी लगाती हैं. सोलह श्रृंगार करती है. झूले तैयार करती हैं और तीज के गीत गाते हुए झूला झूलती हैं. इस हरियाली तीज पर अगर आप लेटेस्ट मेहंदी पैटर्न की तलाश में हैं तो हम ले आये हैं कुछ लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन जन्हें आप अपने हाथों में रचा कर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं.
बैक हैंड मेहंदी पैटर्न
View this post on Instagram
फिंगर मेहंदी डिजाइन
View this post on Instagram
बैक हैंड ब्रेसलेट मेहंदी डिजाइन
View this post on Instagram
बैक हैंड मेहंदी डिजाइन
View this post on Instagram
फुल हैंड मेहंदी पैटर्न
View this post on Instagram
फ्रंट हैंड मेहंदी पैटर्न
View this post on Instagram
फ्लावर मेहंदी पैटर्न
View this post on Instagram
फ्रंट हैंड मेहंदी पैटर्न
View this post on Instagram
ब्राइडल मेहंदी पैटर्न
View this post on Instagram
फ्रंट हैंड मेहंदी पैटर्न
View this post on Instagram
लोटस मेहंदी पैटर्न
View this post on Instagram
फिंगर मेहंदी पैटर्न
View this post on Instagram
हरियाली तीज पर विवाहित महिलाओं के मायके से सिंधारा आता है, यह एक गिफ्ट का बकेट होता है. जो माता-पिता द्वारा पुत्री व उसके ससुराल वालों के लिए भेजा जाता है. सिंधारा में घर की बनी मिठाइयां, घेवर, मेहंदी, चूड़ियां आदि शामिल होती हैं. इस तीज के दौरान पुत्री व उसके ससुराल वालों को सिंधारा उपहार देने की प्रथा के कारण, हरियाली तीज को सिंधारा तीज (Sindhara Teej) के नाम से भी जाना जाता है.













QuickLY