Is India Planning to Ground Rafale Fighter Jets?: सोशल मीडिया पर अफवाहों की भरमार है, लेकिन इस बार पाकिस्तान ने झूठ की हद ही पार कर दी. ‘ग्लोबल टाइम्स पाकिस्तान’ नाम के एक यूट्यूब चैनल ने दावा किया कि तकनीकी खराबी की वजह से भारत अपने राफेल फाइटर जेट्स की उड़ान रोकने की योजना बना रहा है. चैनल का कहना था कि ये जेट्स अब उड़ने लायक नहीं हैं. लेकिन जनाब, ऐसा कुछ भी नहीं है. भारत सरकार की फैक्ट चेक टीम, पीआईबी फैक्ट चेक ने इस दावे की अच्छे से जांच की और साफ-साफ कहा कि ये खबर पूरी तरह फर्जी है.
उन्होंने बताया कि भारतीय वायुसेना के राफेल फुली ऑपरेशनल हैं और लगातार मिशन पर तैनात हैं. यानी राफेल अब भी दुश्मन के दिलों में खौफ बना हुआ है.
'राफेल जेट्स जमीन पर' वाली खबर निकली फेक
Is India planning to ground Rafale fighter jets?
A Pakistani propaganda YouTube channel ‘Global Times Pakistan’ in its banner over a video has claimed that India plans to ground rafale jets #PIBFactCheck
❌ The claim made is #Fake
✅ Indian Air Force Rafale are operational… pic.twitter.com/7VaQgBdBXS
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) July 26, 2025
ऑपरेशन सिंदूर के वक्त भी फैलाई अफवाह
ये कोई पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ने इस तरह की अफवाह उड़ाई है. ऑपरेशन सिंदूर के वक्त भी उसने दावा किया था कि उसने भारत के 5 फाइटर जेट्स को गिरा दिया, जिनमें राफेल भी शामिल था. लेकिन तब भी कोई सबूत नहीं मिला. उल्टा, फ्रांस की डासो एविएशन और भारत के रक्षा अधिकारियों ने उन दावों को झूठा साबित किया था.
राफेल को बदनाम करने की कोशिश
इस बार भी मामला वही है. फ्रांस के डिफेंस मिनिस्ट्री के मुताबिक, चीन और पाकिस्तान दोनों मिलकर राफेल की छवि खराब करने के लिए सोशल मीडिया पर फेक वीडियो और फोटो चला रहे हैं. उनका मकसद है राफेल की इंटरनेशनल डील्स को नुकसान पहुंचाना.
विश्वसनीय सोर्स पर सच खोजें
तो दोस्तों, जब भी इस तरह की कोई बड़ी खबर सोशल मीडिया पर दिखे, तो तुरंत ऑफिशियल सोर्स से जांच लें. पीआईबी फैक्ट चेक, रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट या विश्वसनीय न्यूज पोर्टल को जरूर देखें. झूठ फैलाना आसान है, लेकिन सच को पकड़ना और शेयर करना हमारी जिम्मेदारी है.













QuickLY