Hariyali Teej 2025 Wishes in Hindi: हर साल सावन मास (Sawan Maas) के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज (Hariyali Teej) का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन सुहागन महिलाएं और अविवाहित कन्याएं दोनों ही व्रत रखकर विधि-विधान से भगवान शिव (Bhagwan Shiv) और माता पार्वती (Mata Parvati) की पूजा करती हैं. हरियाली तीज का विशेष धार्मिक महत्व बताया जाता है, जिसे श्रावणी तीज (Shravani Teej) भी कहा जाता है. इस साल 27 जुलाई 2025 को हरियाली तीज मनाई जा रही है. इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए व्रत करती हैं, जबकि अविवाहित कन्याएं शिव जी जैसा सुयोग्य वर पाने की कामना से व्रत रखकर शिव-पार्वती की पूजा करती हैं. ऐसी मान्यता है कि इस दिन व्रत रखकर सच्चे दिल से पूजा करने पर विवाहित महिलाओं को अखंड सौभाग्य और खुशहाल वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद मिलता है, जबकि कुंवारी कन्याओं को मनचाहे वर की प्राप्ति होती है.
हरियाली तीज का त्योहार भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन का प्रतीक है. पौराणिक मान्यता के अनुसार, माता पार्वती ने भगवान शिव को अपने पति के रूप में पाने के लिए बहुत कठिन तपस्या की थी और 108 जन्मों तक तपस्या करने के बाद उन्हें पति के रूप में भगवान शिव की प्राप्ति हुई. ऐसे में आप इन हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए सखी-सहेलियों को हरियाली तीज की शुभकामनाएं दे सकती हैं.





हरियाली तीज के लिए महिलाएं व्रत रखकर सजती-संवरती हैं और सोलह श्रृंगार करके भगवान शिव-माता पार्वती की पूजा करती हैं, इसके साथ ही अपने सुखी वैवाहिक जीवन के लिए प्रार्थना करती हैं. इस दिन पूजन करने के दौरान सबसे पहले भगवान शिव का गंगाजल या पवित्र जल से अभिषेक करना चाहिए, फिर माता पार्वती को सोलह श्रृंगार की सामग्री अर्पित करनी चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है और दांपत्य जीवन में प्रेम, समृद्धि व सुख-शांति बनी रहती है. इसके साथ ही महिलाओं को अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है.













QuickLY