Sanjay Bangar son Anaya Bangar: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक नाम बार-बार सामने आ रहा है, 'अनाया बांगर'. ये वही शख्स हैं जो पहले क्रिकेटर आर्यन बांगर के नाम से जाने जाते थे और अब ट्रांजिशन के बाद बतौर महिला अनाया के रूप में पहचान बना रही हैं. अनाया, पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच संजय बांगर की बेटी (लिंग परिवर्तन से पहले बेटे थे) हैं. वह अक्सर अपने बदलाव और बेबाक अंदाज की वजह से खबरों में बनी रहती हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर ये अफवाहें उड़ने लगी थीं कि अनाया फिर से अपना जेंडर बदलकर लड़की से दोबारा लड़का बनने जा रही हैं.
बात इतनी बढ़ गई कि कई फेक न्यूज पेजों ने इस पर खबरें भी बना दीं. लेकिन अब खुद अनाया ने इस पर खुलकर जवाब दिया है.
क्या वो दोबारा जेंडर ट्रांजिशन कराएंगी?
tv9hindi.com की रिपोर्ट के अनुसार, एक इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान जब एक फैन ने उनसे ये सवाल पूछ लिया कि क्या वो दोबारा जेंडर ट्रांजिशन करवाकर फिर से लड़का बनेंगी, तो अनाया ने बिना हिचक कहा, 'कभी नहीं'. उन्होंने साफ कहा कि वो अपने इस नए रूप में पूरी तरह खुश हैं और उन्होंने जो भी फैसला लिया है, वो सोच-समझकर और दिल से लिया है.
मॉडलिंग और डॉक्यूमेंट्री पर है फोकस
अनाया ने हाल ही में ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन और ट्रेकियल शेव जैसी अहम सर्जरी करवाई है, जो उनके ट्रांजिशन सफर का हिस्सा है. इससे पहले वो यूके में हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी और जेंडर अफर्मिंग सर्जरी करवा चुकी हैं. अब उनका फोकस मॉडलिंग और डॉक्यूमेंट्री पर है, जिसमें वो अपनी जर्नी को लोगों के सामने लाने जा रही हैं.
सरफराज खान के साथ तस्वीरें वायरल
अनाया ने बताया कि ट्रांजिशन के फैसले ने उन्हें अंदर से मजबूत बनाया है और अब वो अपनी पहचान को लेकर पूरी तरह कॉन्फिडेंट हैं. कुछ समय पहले वो क्रिकेटर सरफराज खान के घर भी गई थीं और उनकी दोस्ती की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.
अफवाहों पर अनाया ने खुद लगाया ब्रेक
जहां एक तरफ कुछ लोग उनके फैसले की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ ट्रोलर्स भी उन्हें टारगेट करते हैं. लेकिन अनाया इन सब बातों से बिल्कुल भी नहीं घबरातीं. उनका कहना है, "लोग क्या सोचते हैं, वो उनकी प्रॉब्लम है. मुझे अब किसी से कुछ साबित नहीं करना."
इस तरह की अफवाहें और गलत खबरें उनके लिए कोई नई बात नहीं हैं. लेकिन इस बार उन्होंने खुद सामने आकर उन सभी खबरों पर ब्रेक लगा दिया है.













QuickLY