Tej Pratap Yadav News: क्या 'लालू परिवार' में हो गई फूट? बिहार में महुआ सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप यादव, प्रचार के लिए बनाई नई टीम
(Photo Credits Instagram)

Bihar Election 2025: बिहार की राजनीति में इन दिनों तेज प्रताप यादव फिर चर्चा में हैं. RJD से निष्कासन के बाद अब तेज प्रताप ने बगावती रुख अपना लिया है और ऐलान कर दिया है कि वो आगामी विधानसभा चुनाव महुआ सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ेंगे. इसके साथ ही उन्होंने अपनी खुद की राजनीतिक टीम 'टीम तेज प्रताप' का भी गठन कर दिया है. पटना में मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप ने कहा, "इस बार चाचा (नीतीश कुमार) मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे." उन्होंने साफ कर दिया कि जो भी पार्टी या गठबंधन युवा, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य की बात करेगा, वे उसके साथ खड़े होंगे. यानी वे किसी भी दल को समर्थन दे सकते हैं, बशर्ते मुद्दे जनहित के हों.

ये भी पढें: राजद से निष्कासन के बाद पहली बार बिहार विधानसभा पहुंचे तेज प्रताप यादव

बिहार में महुआ सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप

लालू परिवार के भीतर पड़ गई दरार?

तेज प्रताप की यह घोषणा इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि यह सीधे तौर पर लालू परिवार के भीतर दरार की तरफ इशारा करती है. पार्टी से बाहर किए जाने के बाद तेज प्रताप ने पहले पिता लालू यादव और मां राबड़ी देवी से भावुक अपील की थी कि वे उनके लिए सबकुछ हैं. लेकिन अब वो पूरी तरह अलग राह पर चलने का संकेत दे चुके हैं.

ट्विटर पर बहनों को किया अनफॉलो

इस पूरे विवाद के बीच तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर भी एक बड़ा कदम उठाया. उन्होंने अपनी बहनों मीसा भारती, राजलक्ष्मी और हेमा यादव को X (पहले ट्विटर) से अनफॉलो कर दिया. इतना ही नहीं, RJD के आधिकारिक हैंडल को भी अनफॉलो कर दिया.

हालांकि उन्होंने अब भी लालू यादव, राबड़ी देवी और छोटे भाई तेजस्वी यादव को फॉलो किया हुआ है, जिससे यह साफ है कि रिश्तों की डोर अभी पूरी तरह नहीं टूटी है, लेकिन तनाव गहरा जरूर गया है.

'टीम तेज प्रताप' को लेकर चर्चा तेज

'टीम तेज प्रताप' को लेकर भी चर्चा तेज है. तेज प्रताप का कहना है कि यह प्लेटफॉर्म जनता तक उनकी बात पहुंचाने का जरिया है और युवा उन्हें समर्थन दे रहे हैं. उनके समर्थकों का दावा है कि तेज प्रताप के पास ग्राउंड लेवल पर अच्छा खासा जनाधार है, खासकर युवाओं में.

तेज प्रताप यादव का क्या ्प्लान है?

अब देखना यह होगा कि महुआ सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले तेज प्रताप क्या वाकई कोई राजनीतिक हलचल पैदा कर पाते हैं या फिर यह कदम सिर्फ पारिवारिक नाराजगी की एक झलक भर है. जो भी हो, एक बात तय है—बिहार की सियासत में तेज प्रताप ने एक बार फिर से चर्चा का केंद्र खुद को बना लिया है.