धार, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के धार जिले के खिलेड़ी गांव में बारिश के लिए लोगों ने एक विशेष टोटके और पूजा का आयोजन किया. जिसमें एक युवक को गधे पर उल्टा बैठाकर पुरे गांव में घुमाया गया. इसके साथ ही जिंदा युवक की शव यात्रा भी निकाली गई.गांव के पंचों और ग्रामीणों ने मिलकर वर्षा के लिए विशेष आयोजन किया.खुले आसमान के नीचे सामूहिक भंडारे का आयोजन किया गया. भगवान को लड्डू और चूरमा का भोग लगाकर विश्वमंगल हनुमान मंदिर के पुजारी ने वैदिक मंत्रों के साथ यज्ञ और हवन किया. बारिश के लिए ये अनोखा टोटका किया गया. जिसकी चर्चा अब पुरे राज्य में हो रही है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @VistaarNews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Maharajganj: इंद्रदेव को खुश करने के लिए BJP नेता को महिलाओं ने कीचड़ से नहलाया, हाथ पैर भी बांधे, महाराजगंज का वीडियो आया सामने;VIDEO
ग्रामीणों ने बारिश के लिए किया टोटका और पूजा
मध्य प्रदेश | धार में जीवित व्यक्ति को मृत्यु शय्या पर लिटाया, गधे पर उल्टा बिठाकर पूरे गांव में घुमाया, बारिश करवाने के लिए किसान कर रहे टोना-टटका#MadhyaPradesh #Dhar #Farmers #Rain #ViralVideo pic.twitter.com/sfu3KQ46ot
— Vistaar News (@VistaarNews) July 26, 2025
पारंपरिक टोटकों का सहारा
बारिश के लिए ग्रामीणों ने एक विशेष टोटका भी अपनाया. एक जीवित व्यक्ति को मरे हुए की तरह शैया पर लिटाकर पूरे गांव में शवयात्रा निकाली गई. उसे गधे पर उल्टा बैठाकर डीजे के साथ सभी प्रमुख मंदिरों के दर्शन कराए गए. अंत में प्रतीकात्मक चिता बनाकर उसका दाह संस्कार किया गया.
महिलाओं की भी रही अहम भूमिका
गांव की महिलाओं ने पेट के बल ज़मीन पर लोटते हुए इंद्र देव से प्रार्थना की.इस पूरे आयोजन में गांव के लगभग हर परिवार ने भाग लिया, जिससे गांव में श्रद्धा और सामूहिकता की अद्भुत छवि देखने को मिली.












QuickLY