
महाराजगंज, उत्तर प्रदेश: इंद्रदेव को खुश करने के लिए और अच्छी बारिश के लिए महाराजगंज जिले के नौतनवां में एक पुरानी परंपरा चली आ रही है. जिसके तहत अगर किसी प्रभावशाली या चर्चित व्यक्ति को कीचड़ से नहलाया जाता है तो अच्छी बारिश होती है. इसी मान्यता के अनुसार गांव की महिलाओं ने बीजेपी नेता गुड्डू खान को कीचड़ से नहलाया. उनपर बाल्टी भर भरकर कीचड़ डाला गया. इस दौरान उनके हाथ पैर भी बांधे गए थे. बता दें की गुड्डू खान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष भी रह चुके है. इस दौरान महिलाओं ने कजरी गीत भी गाएं.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @JournoArpit नाम के हैंडल से शेयर किया गया. ये भी पढ़े:VIDEO: गुगल मैप ने फिर दिया धोखा! यूपी के महराजगंज में अधूरे फ्लाईओवर से लटक गई कार, बाल-बाल बचा ड्राइवर
बीजेपी नेता को महिलाओं ने कीचड़ से नहलाया
🚨महराजगंज : बारिश के लिए महिलाओं ने बीजेपी नेता को कीचड़ से नहलाया📷
📷 महिलाओं ने बीजेपी नेता गुड्डू खान को कीचड़ से नहलाया 🪣#viral #BJP #maharajganjguddukhan #Maharajganj @BJP4UP #bjpnetaviralvideo pic.twitter.com/WJ1EN4widE
— Arpit shukla ✍🏽 (@JournoArpit) June 30, 2025
कुर्सी पर बैठाकर बांधे हाथ-पैर
स्थानीय महिलाओं ने बिना किसी डर या झिझक के नेता जी को एक कुर्सी पर बैठाया, हाथ-पैर बांधे, और फिर सिर से लेकर पांव तक कीचड़ उड़ेल दिया.इतना ही नहीं, इस दौरान पारंपरिक कजरी गीत भी गाए गए, जो इस अनूठे आयोजन का हिस्सा रहे.
गिराकर भी लगाया कीचड़
यह पूरी घटना किसी विरोध का प्रतीक नहीं थी, बल्कि लोक आस्था और परंपरा का हिस्सा थी. महिलाओं ने नेता जी को ज़मीन पर गिराकर भी कीचड़ लगाया, परंतु पूरी प्रक्रिया में कहीं कोई विरोध नहीं था. मान्यता है कि ऐसा करने से इंद्र देवता प्रसन्न होते हैं और बारिश होती है.गुड्डू खान करीब दस साल तक नगरपालिका अध्यक्ष रह चुके हैं.चूंकि वे क्षेत्र के सबसे चर्चित और प्रभावशाली व्यक्ति हैं, इसलिए हर बार इस परंपरा में उन्हीं को चुना जाता है.
नेता जी क्या बोले?
गुड्डू खान ने इस आयोजन को श्रद्धा और आस्था का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा, 'हमारे पूर्वजों ने भी यह परंपरा निभाई है और हर बार इसके बाद अच्छी बारिश हुई है. मैं भी इसे पूरी श्रद्धा से स्वीकार करता हूं.