VIDEO: गुगल मैप ने फिर दिया धोखा! यूपी के महराजगंज में अधूरे फ्लाईओवर से लटक गई कार, बाल-बाल बचा ड्राइवर

Google Maps Glitch in Maharajganj: उत्तर प्रदेश के महराजगंज में एक कार ड्राइवर को गुगल मैप पर भरोसा करना महंगा पड़ गया. दरअसल, यहां नेशनल हाईवे-24 पर कार अचानक अधूरे फ्लाईओवर से लटक गई. बताया जा रहा है कि कार ड्राइवर गूगल मैप की मदद से रास्ता खोज रहा था, लेकिन मैप ने उसे सीधे उस फ्लाईओवर की ओर मोड़ दिया, जो अभी निर्माणाधीन था. सड़क पर कोई चेतावनी का बोर्ड, बैरिकेड या रूट डाइवर्जन का निशान नहीं था. ड्राइवर को जैसे ही अहसास हुआ कि सड़क अधूरी है, उसने तुरंत ब्रेक मारा, लेकिन तब तक कार का अगला हिस्सा पुल से बाहर लटक चुका था.

मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत मदद की और कार को सुरक्षित निकाल लिया. गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ.

ये भी पढें: Raebareli Video: पागल कुत्ते ने लोगों पर किया हमला, 15 से ज्यादा हुए घायल, रायबरेली जिले के महराजगंज क्षेत्र के नागरिकों में फैला डर

अधूरे फ्लाईओवर से लटक गई कार

वीडियो हुआ वायरल

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार आधी पुल से नीचे झूल रही है और लोग उसे धक्का मारकर या खींचकर वापस ऊपर लाने की कोशिश कर रहे हैं. स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और कार और ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला गया. सौभाग्य से इस खतरनाक हादसे में किसी को चोट नहीं आई.

लोगों का गुस्सा फूटा

इस घटना के बाद लोगों का गुस्सा गूगल मैप और निर्माण एजेंसी दोनों पर फूट पड़ा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब फ्लाईओवर अधूरा था तो वहां रास्ता बंद करने की सही व्यवस्था क्यों नहीं की गई? न कोई चेतावनी बोर्ड था और न ही कोई सुरक्षा बैरिकेड. ये एक बड़ी लापरवाही है, जो जानलेवा साबित हो सकती थी.

सबक भी है ये घटना

यह हादसा एक बड़ा सबक भी है—डिजिटल मैप्स और टेक्नोलॉजी की मदद जरूर लें, लेकिन आंख बंद करके भरोसा न करें. साथ ही निर्माण एजेंसियों और प्रशासन को चाहिए कि किसी भी अधूरे निर्माण स्थल पर उचित सुरक्षा और चेतावनी व्यवस्था रखें, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.