Bareilly Car Accident Video: गूगल मैप ने दिखाया गलत रास्ता, अधूरे पुल से नदी में गिरी कार, बरेली हादसे में 3 लोगों की मौत

Bareilly Car Accident: बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई. जानकारी के मुताबिक, गूगल मैप के जरिए रास्ता ढूंढते हुए एक टैक्सी परमिट की कार अधूरे पुल से गिर गई और रामगंगा नदी में जा गिरी. इस हादसे में मैनपुरी के कौशल कुमार, फर्रुखाबाद के विवेक कुमार और अमित की मौत हो गई.

घटना उस समय हुई जब कार सवार लोग गूगल मैप का सहारा लेकर दातागंज की ओर जा रहे थे. गूगल मैप ने उन्हें अधूरे पड़े पुल से गुजरने का रास्ता दिखा दिया, जिसे वे अनजाने में फॉलो कर रहे थे. जैसे ही कार पुल पर पहुंची, वह अचानक नीचे गिर गई और नदी में जा समाई. घटना के बाद जब ग्रामीणों ने घटना स्थल पर पहुंचकर देखा, तो कार क्षतिग्रस्त हो चुकी थी और आसपास खून पड़ा हुआ था.

इस हादसे के बाद स्थानीय पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू की. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गूगल मैप के गलत मार्गदर्शन के कारण यह हादसा हुआ, जिससे इस बात की ओर ध्यान आकर्षित होता है कि किस प्रकार डिजिटल रास्ता निर्देशक भी कभी-कभी खतरनाक साबित हो सकते हैं.

ग्रामीणों ने घटना स्थल के पास स्थित अधूरे पुल की समस्या पर भी चिंता जताई और स्थानीय प्रशासन से इस पर जल्द कार्रवाई की मांग की है. यह हादसा इस बात का सबूत है कि किस तरह डिजिटल टूल्स के गलत मार्गदर्शन से जान का खतरा उत्पन्न हो सकता है, खासकर जब रास्ते की स्थिति खतरनाक हो.