Bareilly Car Accident: बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई. जानकारी के मुताबिक, गूगल मैप के जरिए रास्ता ढूंढते हुए एक टैक्सी परमिट की कार अधूरे पुल से गिर गई और रामगंगा नदी में जा गिरी. इस हादसे में मैनपुरी के कौशल कुमार, फर्रुखाबाद के विवेक कुमार और अमित की मौत हो गई.
घटना उस समय हुई जब कार सवार लोग गूगल मैप का सहारा लेकर दातागंज की ओर जा रहे थे. गूगल मैप ने उन्हें अधूरे पड़े पुल से गुजरने का रास्ता दिखा दिया, जिसे वे अनजाने में फॉलो कर रहे थे. जैसे ही कार पुल पर पहुंची, वह अचानक नीचे गिर गई और नदी में जा समाई. घटना के बाद जब ग्रामीणों ने घटना स्थल पर पहुंचकर देखा, तो कार क्षतिग्रस्त हो चुकी थी और आसपास खून पड़ा हुआ था.
अगर आप भी गूगल मैप से करते है यात्रा तो हो जाइये सावधान,#गूगल_की_गलती की तीन लोगो को मिली सजा,तीनो की मौत?गूगल ने बताया रास्ता और आधे बने पुल से नीचे गिरी गाडी?#बरेली की घटना से खुल जानी चाहिए आपकी आंखे??@AjaiBhadauriya@007vivekmishra@AlenMask@googlemaps@WHO
कार्यवाही ?? pic.twitter.com/vv34vorawL
— Bharatdiwas.in (@fTP61083832) November 24, 2024
इस हादसे के बाद स्थानीय पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू की. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गूगल मैप के गलत मार्गदर्शन के कारण यह हादसा हुआ, जिससे इस बात की ओर ध्यान आकर्षित होता है कि किस प्रकार डिजिटल रास्ता निर्देशक भी कभी-कभी खतरनाक साबित हो सकते हैं.
कौशल, विवेक और अमित एक शादी में गए. शादी से वापसी में 'गूगल मैप' लगा लिया.
'गूगल मैप' ने आधे बने पुल का रास्ता दिखाया. गाड़ी रफ़्तार से आगे बढ़ी और नीचे गिर गई.
तीनों की मौत हो गई.
📍बरेली, यूपी pic.twitter.com/sfK8cM7mcM
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) November 24, 2024
ग्रामीणों ने घटना स्थल के पास स्थित अधूरे पुल की समस्या पर भी चिंता जताई और स्थानीय प्रशासन से इस पर जल्द कार्रवाई की मांग की है. यह हादसा इस बात का सबूत है कि किस तरह डिजिटल टूल्स के गलत मार्गदर्शन से जान का खतरा उत्पन्न हो सकता है, खासकर जब रास्ते की स्थिति खतरनाक हो.