Moradabad: गूगल मैप के चक्कर में 1 घंटे तड़पते रहे 4 दोस्त, 2 लड़कियों की मौत, रॉन्ग साइड पर कंटेनर से टकराई कार

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दो युवतियों की जान चली गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की वजह? गूगल मैप की गलत दिशा!

कैसे हुआ हादसा?

हरियाणा के रोहतक के रहने वाले चार दोस्त नैनीताल से बाबा नीम करोली के दर्शन कर लौट रहे थे. वे हाईवे पर सफर कर रहे थे और रास्ता ढूंढने के लिए गूगल मैप का सहारा ले रहे थे. लेकिन तकनीकी चूक के चलते गूगल मैप ने उन्हें गलत रास्ते पर मोड़ दिया, जिससे उनकी कार रॉन्ग साइड में चली गई.

मूंढापांडे पुलिस चौकी के पास, लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर उनकी कार सामने से आ रहे एक भारी-भरकम कंटेनर से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार 2 फीट हवा में उछलकर सड़क किनारे टीले पर जा गिरी.

एक घंटे तक तड़पते रहे चारों दोस्त

इस दर्दनाक टक्कर के बाद कार के चारों दरवाजे लॉक हो गए, जिससे अंदर फंसे लोग तड़पते रहे. मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद लोहे की रॉड से गेट तोड़कर उन्हें बाहर निकाला.

  • शिवानी (25) की मौके पर ही मौत हो गई.
  • सिमरन (26) ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया.
  • राहुल (27) और संजू (26) गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

हादसे के बाद सड़क पर मचा कोहराम

इस हादसे में सिर्फ कार ही नहीं, बल्कि एक टायर लदा ट्रक भी पलट गया, जिससे हाईवे पर जाम लग गया. पुलिस के अनुसार, कार का मोबाइल फोन गूगल मैप ऑन था, जिससे यह साफ हुआ कि गलत दिशा में जाने की वजह ने यह भीषण टक्कर करवा दी.

गूगल मैप पर भरोसा करें, लेकिन सावधानी के साथ!

यह हादसा उन लाखों यात्रियों के लिए एक चेतावनी है, जो गूगल मैप पर आंख बंद करके भरोसा कर लेते हैं.

  • रास्ते में रोड साइन और दिशा संकेतकों को भी ध्यान में रखें.
  • हाईवे पर सफर करते वक्त रॉन्ग साइड में जाने से बचें.
  • अनजान रास्तों पर ड्राइविंग के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरतें.

तकनीक हमारी मदद के लिए है, लेकिन बिना सोचे-समझे उस पर निर्भरता जानलेवा भी साबित हो सकती है!