Chennai: 'पत्नी और चेन्नई पुलिस कर रही परेशान': टेक एंटरप्रेन्योर प्रसन्ना शंकर का बड़ा आरोप, डिवोर्स और बेटे की कस्टडी से जुड़ा है मामला (Watch Video)
Photo- @myprasanna/X

Tech Entrepreneur Alleges Harassment by Wife: चेन्नई के टेक एंटरप्रेन्योर और सिंगापुर बेस्ड क्रिप्टो सोशल नेटवर्क 0xPPL.com के फाउंडर प्रसन्ना शंकर ने अपनी पत्नी और पुलिस पर गंभीर आरोपी लगाए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर दावा किया कि बच्चे की कस्टडी को लेकरक उनकी पत्नी और चेन्नई पुलिस उन्हें परेशान कर रही हैं. वे इस समय अपनी तलाक की लड़ाई के चलते छिपने को मजबूर हैं. शंकर ने सोशल मीडिया पर बताया कि उनकी पत्नी का किसी और के साथ अफेयर था. जब उन्होंने इसका सबूत पाया, तो पत्नी ने उनसे भारी रकम की डिमांड की.

जब डिवोर्स सेटलमेंट पर सहमति नहीं बनी, तो उनकी पत्नी ने घरेलू हिंसा का केस दर्ज करा दिया.

ये भी पढें: Saurabh Rajput Murder Update: मेरठ हत्याकांड का आखिरी CCTV फुटेज आया सामने! बाइक पर खाना लाते दिखे सौरभ राजपूत, फिर कुछ घंटों बाद हो गई निर्मम हत्या 

टेक एंटरप्रेन्योर प्रसन्ना शंकर का बड़ा आरोप

समझौता नहीं निभाने का आरोप

प्रसन्ना का कहना है कि उनकी पत्नी ने जानबूझकर अमेरिका में तलाक फाइल किया, जबकि उन्होंने भारत में पहले ही तलाक की अर्जी दी थी. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनकी पत्नी उनके 9 साल के बेटे को जबरदस्ती अमेरिका ले गईं, जिसके बाद उन्होंने इंटरनेशनल चाइल्ड एबडक्शन केस फाइल किया. अमेरिकी कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला दिया और दोनों के बीच समझौता (MoU) हुआ.

समझौते के अनुसार, शंकर को अपनी पत्नी को करीब 9 करोड़ रुपये और हर महीने 4.3 लाख रुपये देने थे. साथ ही, बच्चे की जॉइंट कस्टडी भी तय हुई थी. लेकिन शंकर का आरोप है कि उनकी पत्नी ने शर्तों का पालन नहीं किया और बच्चे का पासपोर्ट साझा लॉकर में जमा नहीं किया, जिससे विवाद और बढ़ गया.

चेन्नई पुलिस पर भी लगाए गंभीर आरोप

शंकर ने दावा किया कि जब उन्होंने कोर्ट से मदद मांगी तो उनकी पत्नी ने उन पर किडनैपिंग का आरोप लगा दिया. इसके बाद चेन्नई पुलिस ने उनके होटल में रात में छापा मारा, जिसके बाद वे बेटे को लेकर वहां से चले गए.

उन्होंने कहा कि पुलिस ने बिना वारंट के उनके दोस्त के घर पर छापा मारा और उसे चेन्नई ले जाकर दबाव बनाया. इतना ही नहीं, पुलिस ने उनकी लोकेशन ट्रैक करने के लिए उनके एक जानकार का फोन तक जब्त कर लिया.

पत्नी का पलटवार

वहीं, शंकर की पत्नी दिव्या ने इन सभी आरोपों को खारिज किया और उल्टा प्रसन्ना शंकर पर ही संगीन आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि शंकर ने उन्हें झांसा देकर भारत बुलाया और फिर जबरदस्ती उनका बेटा छीन लिया.

दिव्या का दावा है कि शंकर ने टैक्स चोरी के लिए अपनी संपत्तियां अपने पिता के नाम कर दीं और बाद में उसे थाईलैंड में अपने भाई के नाम ट्रांसफर कर दिया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शंकर एक यौन अपराधी हैं, जिन्होंने कई महिलाओं के साथ गलत हरकतें की हैं.

आधिकारिक बयान का इंतजार

इस पूरे मामले में अभी तक चेन्नई पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन यह विवाद अब कानूनी लड़ाई का रूप ले चुका है. आगे इस मामले में और खुलासे हो सकते हैं.