
Srikanth Arrested: नारकोटिक्स जांच में खुलासा होने के बाद तमिल एक्टर श्रीकांत को चेन्नई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने पूर्व AIADMK फंक्शनरी प्रसाद से एक ग्राम ड्रग्स खरीदा था, जिसकी कीमत 12,000 रुपये थी. बताया गया है कि एक्टर ने 40 बार से अधिक इस ड्रग का सेवन किया और करीब 4.72 लाख रुपये की लेन-देन गूगल पे के जरिए की. चेन्नई के नुंगम्बाक्कम पुलिस स्टेशन द्वारा सोमवार को अभिनेता श्रीकांत की गिरफ्तारी की गई. यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब पुलिस को ड्रग्स टेस्ट में यह पुष्टि हुई कि अभिनेता मादक पदार्थों का सेवन कर रहे थे. जांच में सामने आया कि श्रीकांत ने प्रसाद नाम के व्यक्ति से ड्रग्स खरीदे, जो पहले एक पब विवाद में गिरफ्तार हो चुका है.
प्रसाद ने पूछताछ के दौरान यह खुलासा किया कि उसने श्रीकांत को कोकीन बेचा था. इसके बाद श्रीकांत के ब्लड सैंपल लिए गए और सरकारी अस्पताल में जांच हुई, जिसमें नारकोटिक तत्वों की पुष्टि हुई. चेन्नई पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स इंटेलिजेंस यूनिट अब इस मामले में और कलाकारों की संलिप्तता की जांच कर रही है.
श्रीकांत तमिल सिनेमा के जाने-माने अभिनेता हैं. उन्होंने 2002 में 'रोजा कूट्टम' से डेब्यू किया था और 'एप्रिल मधथिल', 'मनसेल्लम' और 'पार्थिबन कनवु' जैसी फिल्मों से पहचान बनाई. उन्होंने 2023 में तेलुगु फिल्म 'ओकारिकु ओकारु' से तेलुगु इंडस्ट्री में भी कदम रखा. उनके कुछ चर्चित प्रोजेक्ट्स में 'बोस', 'कना कंडेन', 'ननबन', 'पू', और 'कॉफी विद काधल' शामिल हैं. इस गिरफ्तारी से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मच गई है. पुलिस अब इस केस से जुड़े अन्य संभावित नामों की जांच में जुटी है.