
Tesla Re-Starts Recruitment for India: अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) ने भारत में अपने ऑपरेशन्स शुरू करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने भारत में 13 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है. ये भर्तियां कस्टमर सर्विस, सेल्स, डिलीवरी ऑपरेशन्स और टेक्निकल सपोर्ट से जुड़ी हैं. मुंबई और दिल्ली में सर्विस टेक्नीशियन और एडवाइजरी से जुड़े पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं, जबकि कस्टमर एंगेजमेंट मैनेजर और डिलीवरी ऑपरेशंस स्पेशलिस्ट के पद मुंबई के लिए हैं.
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पिछली मुलाकात के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि कंपनी भारत में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की योजना बना रही है. अब भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के बाद यह लगभग तय हो गया है कि टेस्ला जल्द ही भारत में अपना रिटेल सेल्स ऑपरेशन शुरू कर सकती है.
टेस्ला ने भारत के लिए फिर से भर्ती प्रक्रिया शुरू की
#Tesla re-starts #recruitment process for India, has advertised for 13 job positions for #India
Sources say, electric car maker Tesla is considering starting retail sales operations in India this year; could bring it’s low cost model to India this year#TeslaIndia pic.twitter.com/bbaQ7TmyBT
— CNBC-TV18 (@CNBCTV18Live) February 18, 2025
कौन-कौन से पदों पर हो रही है भर्ती?
- इनसाइड सेल्स एडवाइजर
- कस्टमर सपोर्ट सुपरवाइजर
- कस्टमर सपोर्ट स्पेशलिस्ट
- सर्विस एडवाइजर
- ऑर्डर ऑपरेशंस स्पेशलिस्ट
- सर्विस मैनेजर
- टेस्ला एडवाइजर
- पार्ट्स एडवाइजर
- बिजनेस ऑपरेशंस एनालिस्ट
- स्टोर मैनेजर
- सर्विस टेक्नीशियन
भारत में क्यों रुकी थी टेस्ला की एंट्री?
भारत और टेस्ला के बीच लंबे समय से बातचीत चल रही थी, लेकिन हाई इम्पोर्ट ड्यूटी के कारण कंपनी अब तक भारत में प्रवेश करने से बचती रही. हालांकि, भारत सरकार ने हाल ही में ₹41.5 अरब रुपये (करीब 500 मिलियन डॉलर) से अधिक निवेश करने वाली कंपनियों के लिए इम्पोर्ट ड्यूटी में कटौती की है, जिससे टेस्ला के लिए भारत में निवेश करना आसान हो गया है.
क्या भारत में लॉन्च होगी टेस्ला की सस्ती कार?
सूत्रों के मुताबिक, टेस्ला भारत में अपनी कम लागत वाली इलेक्ट्रिक कार लाने पर विचार कर रही है. अगर ऐसा होता है, तो भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा. दरअसल, भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जक देश है, लेकिन 2070 तक नेट ज़ीरो टारगेट हासिल करने की योजना बना रहा है.
ऐसे में टेस्ला जैसी कंपनियों का भारत में आना इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर के लिए एक बड़ा कदम साबित हो सकता है.