Chhattisgarh Drunk Teacher Old Video Viral Fact Check: सोशल मीडिया पर एक बार फिर से एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ के एक सरकारी स्कूल का शिक्षक नशे में धुत दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को हालिया घटना बताकर शेयर किया जा रहा है, लेकिन इसकी सच्चाई बिल्कुल अलग है. दरअसल, यह वीडियो 28 फरवरी, 2024 का है, जब बिलासपुर के एक स्कूल में शिक्षक संतोष कुमार केवट नशे की हालत में छात्रों के सामने पहुंचे थे. इस घटना के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था. वीडियो में शिक्षक को छात्रों के सामने अजीबोगरीब हरकतें करते देखा जा सकता है, जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
पुराना वीडियो नई अफवाह
Welcome to Amrit Kaal
In Modi's Amrit Kaal, government schools also have bar facilities
🎈This viral video from @BJP4India-ruled #Chattisgarh#MondayMotivation#ShravanMaas #Shiv_Upasana#WorldNatureConservationDay pic.twitter.com/TZm7XhTrAD
— Taj INDIA (@taj_india007) July 28, 2025
भ्रामक तरीके से वायरल हो रहा वीडियो
अब फिर इसे मोदी सरकार के शासन में सरकारी स्कूलों की हालत बिगड़ने का सबूत बताकर शेयर किया जा रहा है, जो पूरी तरह से गलत है. इस वीडियो की जांच पड़ताल में पता चला कि यह पूरी तरह से भ्रामक है. इससे साफ होता है कि यह घटना पुरानी है, न कि हाल की.
सत्यता जांचना बेहद जरूरी
इस तरह की गलत सूचनाओं से लोगों की राय बनाने में गलत प्रभाव पड़ता है, खासकर जब यह राजनीतिक मंशा से शेयर की जाती है. सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर करने से पहले उसकी सत्यता जांचना बेहद जरूरी है. ऐसे में फैक्ट चेकिंग वेबसाइट्स की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है.












QuickLY