India’s Likely Playing XI for 5th Test vs England: पांचवें टेस्ट से पहले टीम इंडिया में होगा बड़ा बदलाव, केनिंग्टन ओवल के लिए ऐसी हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया(Photo Credits: X/ @BCCI)

India National Cricket Team vs England National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 टेस्ट सीरीज (Test Series) का पांचवां और आखिरी मुकाबला 31 जुलाई (बुधवार) से लंदन(London ) के केनिंग्टन ओवल(Kennington Oval) में खेला जाएगा. अब तक सीरीज़ में भारतीय टीम का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा है. मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा, लेकिन उस मैच में कुछ खिलाड़ियों की चोट और खराब प्रदर्शन ने टीम मैनेजमेंट को बदलाव पर सोचने को मजबूर कर दिया है. चौथे टेस्ट में ऋषभ पंत को पैर में चोट लगी थी, जिसके चलते वह पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के रूप में ध्रुव जुरेल को मौका दिया जा सकता है. वहीं, तमिलनाडु के नारायण जगदीशन को स्क्वाड में शामिल किया गया है, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल लग रहा है. कब है भारत बनाम इंग्लैंड 5वां टेस्ट? क्या है द ओवल में टीम इंडिया का रिकॉर्ड? क्या टीम में हुए हैं कोई बदलाव? जानिए सभी सवालों के जवाब

टॉप ऑर्डर: भारत की ओपनिंग जोड़ी में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की वापसी तय मानी जा रही है. दोनों बल्लेबाज़ इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट अनुभव रखते हैं और राहुल ने पिछले सभी मुकाबले में अच्छी बल्लेबाज़ी भी की हैं. तीसरे नंबर पर इस बार साई सुदर्शन को मौका दिया जा सकता है, जिन्होंने मेनचेस्टर टेस्ट में आत्मविश्वास से भरी पारी खेली थी. वहीं कप्तान शुभमन गिल चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करेंगे, जिनका फॉर्म अब तक बेहतरीन रहा है लेकिन उनका अनुभव टीम के लिए अहम रहेगा.

मिडिल ऑर्डर: विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल पांचवें नंबर पर आ सकते हैं, जो विकेट के पीछे से अहम योगदान दे रहे हैं. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा छठे नंबर पर खेलते रहेंगे, जो बल्ले और गेंद दोनों से इंग्लैंड के खिलाफ निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं. सातवें नंबर पर टीम वाशिंगटन सुंदर को मौका मिलती रहेगी, जो स्पिन गेंदबाज़ी के साथ-साथ निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाज़ी भी करते हैं.

स्पिन विभाग और ऑलराउंडर्स: मैनचेस्टर टेस्ट में शार्दुल ठाकुर और अंशुल काम्बोज प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे थे, ऐसे में कुलदीप यादव की वापसी लगभग तय है. वहीं, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर की बेहतरीन बल्लेबाज़ी के कारण टीम को अतिरिक्त ऑलराउंडर की ज़रूरत नहीं दिख रही है.

तेज़ गेंदबाज़ी: तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह, जिन्होंने पहले ही तीन टेस्ट खेल लिए हैं, अब ओवल टेस्ट में नहीं खेलेंगे. उनकी जगह एक बार फिर आकाश दीप को मौका दिया जा सकता है, जिन्होंने बर्मिंघम टेस्ट में 10 विकेट लिए थे लेकिन चोट के चलते मैनचेस्टर टेस्ट नहीं खेल पाए. इसके अलावा अर्शदीप सिंह को भी डेब्यू का मौका मिल सकता है.

इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: : यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.