Kal Ka Mausam, 29 July 2025: दिल्ली से लेकर यूपी, बिहार, राजस्थान तक कैसा रहेगा मौसम; जानें आपके राज्य का हाल
Representational Image | PTI/File

Kal Ka Mausam, 29 July 2025: देशभर में भारी बारिश और बाढ़ ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. मानसून के कारण पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक मौसम का प्रभाव लगातार जारी है. दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में लगातार हो रही बारिश से जहां मौसम सुहावना हो गया है, वहीं जलभराव और बाढ़ की स्थिति भी बन गई है. बात करें कल के मौसम की तो 29 जुलाई को मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को भी भारत के विभिन्न राज्यों में बारिश देखने को मिल सकती है. आइए जानते हैं कि दिल्ली एनसीआर समेत विभिन्न राज्यों में कैसा रहने वाला है मौसम का हाल.

कल का मौसम दिल्ली

राजधानी दिल्ली में 29 जुलाई को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इससे तापमान में गिरावट जरूर आएगी, लेकिन उमस बरकरार रहेगी. अगले 3 दिन तक भी इसी तरह के मौसम की संभावना है. शाम के समय बारिश होने पर ट्रैफिक जाम जैसी परेशानियां सामने आ सकती हैं.

कल का मौसम उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गंगा और यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. 29 जुलाई को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर जैसे जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा बागपत, मेरठ, अलीगढ़, बरेली, आगरा सहित कई जिलों में वज्रपात और आकाशीय बिजली की चेतावनी दी गई है. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है.

कल का मौसम बिहार

बिहार में भी 29 जुलाई को मौसम बेहद खराब रह सकता है. पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, भागलपुर, खगड़िया, बेगूसराय सहित कई जिलों में तेज बारिश, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी है. नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.

कल का मौसम मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के सीहोर, भोपाल, सागर, छतरपुर, विदिशा, रायसेन, गुना, ग्वालियर, शिवपुरी समेत 12 से ज्यादा जिलों में 29 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है. कुछ जिलों में तेज हवाएं औरबिजली गिरने की संभवना है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

कल का मौसम राजस्थान

राजस्थान में जयपुर, भरतपुर, करौली, अजमेर, बीकानेर, जोधपुर, पाली, सीकर जैसे इलाकों में 29 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट है. कुछ क्षेत्रों में तेज हवा और बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है. किसानों और यात्रियों को सतर्क रहने की जरूरत है.

कल का मौसम हिमाचल प्रदेश

हिमाचल के शिमला, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और लाहौल स्पीति में मूसलाधार बारिश के आसार हैं. इसके अलावा चंबा, किन्नौर, सोलन और हमीरपुर में भी बारिश से भूस्खलन का खतरा बना हुआ है.

कल का मौसम उत्तराखंड

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. नदियों में पानी बढ़ सकता है और भूस्खलन की भी संभावना है. चारधाम यात्रियों और पर्यटकों को सावधानी बरतने को कहा गया है.