Precious Quotes on World Nature Conservation Day 2025: ‘प्रकृति घूमने की जगह नहीं, बल्कि घर है.’ ऐसे अनमोल कोट्स भेजकर ‘प्रकृति संरक्षण दिवस’ का हिस्सा बनें!

    हमारी पृथ्वी की सुरक्षा में प्राकृतिक संसाधनों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है.जलवायुमिट्टीऊर्जावनस्पतिखनिजजीव-जंतु समेत प्रकृति के तमाम घटकों को संरक्षित करके पृथ्वी की प्राकृतिक सुंदरता को बरकरार रखा जा सकता है. ‘विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस हमें प्रकृति संरक्षण का संदेश प्रसारित और यह स्वीकारने का अवसर देता है कि एक स्वस्थ पर्यावरण और उत्पादक समाज की नींव होती है, इसलिएअपने संसाधनों का संरक्षण और स्थायी प्रबंधन एकजुट होकर करना चाहिए. जिन संसाधनों पर हम निर्भर रहते हैंवे पृथ्वी प्रदत्त हैं और सीमित हैंगौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष 28 जुलाई को विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया जाता है. आइये इस अवसर पर तथ्यपरक कोट्स अपने मित्र-परिजनों को भेजकर इस दिवस को सेलिब्रेट करें. यह भी पढ़ें : Nag Panchami & its Rituals 2025: भारत के विभिन्न अंचलों में नाग पंचमी के विविध रीति-रिवाज एवं परंपराएं!

प्रकृति और संरक्षण पर तथ्यपरक कोट्स

* ‘प्रकृति के साथ हर सैर में व्यक्ति जितना चाहता हैउससे कहीं ज़्यादा पाता है.’

-जॉन मुइर

* ‘आपके तारोंपेड़ोंसूर्योदय और हवा का क्या फायदाअगर वे हमारे रोजमर्रा के जीवन में शामिल न हों.’

 -ई.एम. फ़ॉस्टर

* ‘ताज़ी हवा और धूप जैसी कुछ पुराने ज़माने की चीज़ों को मात देना मुश्किल है.’

- लॉरा इंगॉल्स वाइल्डर

* ‘मेरी इच्छा हमेशा प्रकृति के एक कोने में शांति से रहने की है.’

-क्लाउड मोनेट

* ‘कुछ समय के लिएमैं दुनिया की कृपा में विश्राम करता हूँऔर आज़ाद हूँ.’

-वेंडेल बेरी

* ‘हर सुबह मेरे जीवन को प्रकृति के साथ समान सादगीऔर मैं कह सकता हूँ कि मासूमियतमें ढालने का एक हर्षित निमंत्रण थी.’

-हेनरी डेविड थोरो

* ‘प्रकृति ईश्वर की कला है.’

-दांते अलीघिरी

* पृथ्वी वह है जो हम सब में समान है.

— वेंडेल बेरी

* अगर हम पर्यावरण को नष्ट करेंगे तो हमारा कोई समाज नहीं होगा.’

— मार्गरेट मीड

* प्रकृति को गहराई से देखेंऔर तब आप सब कुछ बेहतर समझ पाएँगे.’

— अल्बर्ट आइंस्टीन

* प्रकृति मुफ़्त में भोजन प्रदान करती हैलेकिन केवल तभी जब हम अपनी भूख पर नियंत्रण रखें.’

— विलियम रोल्स बॉस

* पर्यावरण वह जगह है जहाँ हम सब मिलते हैंजहाँ हम सबका साझा हित है.’

— लेडी बर्ड जॉनसन

* हम दुनिया के जंगलों के साथ जो कर रहे हैंवह उसी का प्रतिबिंब है जो हम अपने साथ कर रहे हैं.’

— महात्मा गांधी

* पृथ्वी के बचे हुए हिस्से को संजोना और उसके नवीनीकरण को बढ़ावा देना ही हमारे अस्तित्व की एकमात्र वैध आशा है.’

— वेंडेल बेरी

* ‘प्रकृति घूमने की जगह नहींबल्कि घर है.’

-गैरी स्नाइडर