Aneet Padda’s Next is OTT Series? बॉलीवुड की न्यूकमर और ‘सैयारा’ से धमाकेदार डेब्यू करने वाली अनीत पड्डा को लेकर चर्चा है कि उनकी अगली प्रोजेक्ट ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीरीज का नाम 'न्याय' है, जिसे 'बार-बार देखो' फेम नित्या मेहरा और उनके पति करण कपाड़िया ने डायरेक्ट किया है. हालांकि फैंस इस खबर से थोड़ा निराश हो सकते हैं कि अनीत थिएटर के बाद अब स्ट्रीमिंग की तरफ बढ़ रही हैं, लेकिन सच्चाई इससे थोड़ी अलग है.
HT Digital से बात करते हुए इंडस्ट्री सूत्रों ने बताया कि “Nyaya” को अनीत ने 'Saiyaara' साइन करने से पहले शूट किया था. यानी इसका उनकी वर्तमान थिएट्रिकल इमेज से कोई लेना-देना नहीं है. सूत्रों के अनुसार - “अनीत YRF के लिए एक थिएटर-फेस हीरोइन हैं. ‘सैयारा’ जैसी 400 करोड़ की फिल्म से थिएटर डेब्यू करने वाली 22 साल की यह ऐक्ट्रेस जनरेशन Z की नई स्टार हैं. उसे बड़े पर्दे के लिए ही सहेज कर रखा जाएगा. वाईआरएफ की बड़ी योजनाएं हैं, जिससे अनीत को एक जनरेशन का चेहरा बनाया जा सके और यह तभी संभव है जब उनकी थिएट्रिकल वैल्यू को मजबूत किया जाए.”
PeepingMoon की रिपोर्ट के अनुसार, 'Nyaya' एक फिक्शनल सीरीज है जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. इसमें अनीत पड्डा के साथ फातिमा सना शेख और अर्जुन माथुर नजर आएंगे. सीरीज में फातिमा एक सख्त पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं, जबकि अनीत एक 17 वर्षीय लड़की 'वाणी' के रोल में हैं, जो एक शक्तिशाली आध्यात्मिक गुरु द्वारा यौन शोषण का शिकार बनने के बाद न्याय के लिए लड़ती है.
सीरीज को पिछले साल शूट किया गया था और यह जल्द ही एक बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी. यह शो आस्था और कानून की जटिलताओं को दर्शाने का प्रयास करेगा. ‘सैयारा’ में अनीत पड्डा ने अहान पांडे के साथ वाणी नामक एक युवा पत्रकार की भूमिका निभाई थी. फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया और यह YRF के बैनर तले बनी. Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म अब तक 215 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है, जो कि किसी न्यूकमर के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.













QuickLY