WCL 2025 Points Table: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स सेमीफाइनल की तस्वीर साफ, भारत का पाकिस्तान से महामुकाबला, दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी ऑस्ट्रेलिया, देखिए अपडेटेड पॉइंट्स टेबल
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 अंक तालिका

World Championship of Legends 2025 Points Table: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (WCL 2025) में सेमीफाइनल की तस्वीर अब पूरी तरह साफ हो गई है. पॉइंट्स टेबल के मुताबिक टॉप चार टीमों ने अंतिम चार में जगह बना ली है. पहले सेमीफाइनल में इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका चैंपियंस का सामना ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस से होगा. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें लीग चरण में ही बाहर हो गई हैं. नीचे देखें अपडेटेड पॉइंट्स टेबल. इंडिया चैंपियंस ने वेस्टइंडीज चैंपियंस को 5 विकेट से चटाई धूल, स्टुअर्ट बिन्नी, यूसुफ पठान ने मचाया कोहराम, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

WCL 2025 का दूसरा संस्करण 18 जुलाई से 2 अगस्त तक इंग्लैंड के चार अलग-अलग मैदानों पर खेला जा रहा है। टूर्नामेंट में कुल 6 टी मेंइंडिया चैंपियंस, इंग्लैंड चैंपियंस, पाकिस्तान चैंपियंस, ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस, वेस्टइंडीज चैंपियंस और साउथ अफ्रीका चैंपियंस हिस्सा ले रही हैं. सभी टीमें राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में एक-दूसरे से भिड़ेंगी, जिसके बाद प्लेऑफ, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. WCL 2024 के फाइनल में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था। ऐसे में सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या भारत खिताब बचा पाएगा या कोई नई टीम ट्रॉफी उठाएगी.

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स(WCL) 2025 अंक तालिका

टीम मैच जीत हार टाई कोई परिणाम नहीं अंक नेट रन रेट (NRR) स्थिति
पाकिस्तान(Q) चैंपियंस 5 4 0 0 1 9 +2.452 क्वालिफाई (Q)
साउथ अफ्रीका चैंपियंस(Q) 5 4 1 0 0 8 +2.595 क्वालिफाई (Q)
ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस(Q) 5 2 2 0 1 5 -0.991 क्वालिफाई (Q)
इंडिया चैंपियंस(Q) 5 1 3 0 1 3 -0.558 क्वालिफाई (Q)
इंग्लैंड चैंपियंस(E) 5 1 3 0 1 3 -0.809 बाहर (E)
वेस्टइंडीज चैंपियंस(E) 5 1 4 0 0 2 -2.302 बाहर (E)

युवराज सिंह की कप्तानी में खेल रही इंडिया चैंपियंस टीम ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के पहले संस्करण यानी WCL 2024 का खिताब अपने नाम किया था. इस ऐतिहासिक फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान चैंपियंस को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था.