PAKC vs SAC WCL 2025 Final Scorecard: दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराकर जीता वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का ख़िताब, एबी डिविलियर्स ने ठोका शतक, देखिए मैच का स्कोरकार्ड
AB de Villiers(Photo Credit: X Formerly Twitter)

Pakistan Champions vs South Africa Champions Match Scorecard: पाकिस्तान चैंपियंस बनाम दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस के बीच चैंपियंस वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (WCL 2025) का फाइनल मुकाबला 2 अगस्त को बर्मिंघम (Birmingham) के एजबेस्टन (Edgbaston) में खेला गया. जिसके फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका चैम्पियन्स ने पाकिस्तान चैम्पियन्स को करारी शिकस्त देते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया. टीम की जीत के हीरो रहे एबी डिविलियर्स, जिन्होंने नाबाद 120 रन की विस्फोटक पारी खेली. साउथ अफ्रीका ने 197 रन का लक्ष्य 16.5 ओवर में ही हासिल कर लिया और 19 गेंद शेष रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया. पाकिस्तान की ओर से सईद अजमल ने एकमात्र विकेट लिया, बाकी गेंदबाज पूरी तरह से विफल रहे. पाकिस्तान चैंपियंस ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 196 रनों का टारगेट, शरजील खान ने बल्ले से मचाया कोहराम, देखिए पहली पारी का स्कोरकार्ड

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 195 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज शारजील खान ने 44 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 4 छक्के शामिल थे. वहीं उमर अमीन ने 19 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाए और अंतिम ओवरों में तेजी से रन जुटाए. आसिफ अली ने भी 15 गेंदों में 28 रन बनाकर स्कोर को मजबूत किया. साउथ अफ्रीका के लिए वेन पार्नेल और हार्डस विल्जोएन ने 2-2 विकेट लिए.

पाकिस्तान चैंपियंस बनाम दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस के मैच का स्कोरकार्ड

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत शानदार रही। एबी डिविलियर्स और हाशिम अमला ने पहले विकेट के लिए तेज़ 54 रन जोड़े। अमला 14 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद डिविलियर्स और जेपी डुमिनी ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। डिविलियर्स ने सिर्फ 60 गेंदों में 120 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 7 छक्के शामिल थे। जेपी डुमिनी ने भी 28 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाए. यह मुकाबला पूरी तरह से एबी डिविलियर्स की आक्रामक बल्लेबाज़ी के नाम रहा, जिन्होंने दिखा दिया कि क्यों उन्हें क्रिकेट का सुपरस्टार कहा जाता है. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका चैम्पियन्स ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया.

पाकिस्तान चैम्पियन्स – 195/5 (20 ओवर)

शारजील खान – 76 (44), उमर अमीन – 36* (19)

वेन पार्नेल – 2/32, हार्डस विल्जोएन – 2/38

साउथ अफ्रीका चैम्पियन्स – 197/1 (16.5 ओवर)

एबी डिविलियर्स – 120* (60), जेपी डुमिनी – 50* (28)

सईद अजमल – 1/32

परिणाम – साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट से जीत दर्ज की