सनातन धर्म में ग्रहण को शुभ नहीं माना जाता, फिर वह चाहे सूर्य ग्रहण हो या चंद्र ग्रहण. यही वजह है कि ग्रहण-काल में हिंदू समुदाय किसी भी शुभ-मंगल कार्य से परहेज रखता है, ना पूजा-पाठ करते हैं, ना मंदिर अथवा देवी-देवता की प्रतिमाओं को स्पर्श करते हैं. इसके पीछे ग्रहण से प्रभावित नकारात्मक ऊर्जा का सक्रिय होना माना जाता है. ग्रहण के दौरान ग्रह-नक्षत्र भी अपनी भूमिका से विभिन्न राशियों को प्रभावित करते हैं. इस वर्ष 29 मार्च 2025 को साल का पहला सूर्य ग्रहण लग रहा है. स्वाभाविक है कि इसका सकारात्मक अथवा नकारात्मक असर विभिन्न राशि वालों पर भी पड़ सकता है. आइये जानें साल के इस पहले सूर्य ग्रहण का आपकी राशि पर क्या असर पड़ने वाला है.
साल के पहले सूर्य ग्रहण-2025 से प्रभावित राशियां
मेष राशि (Aries): साल का यह पहला सूर्य ग्रहण मेष राशि के जातकों के घर को प्रभावित कर सकता है, जो आत्मविश्वास की कमी और आंतरिक अशांति का द्योतक है. अपने मनोभावों पर नियंत्रण रखने की जरूरत है. यह भी पढ़ें : Surya Grahan 2025: भारत में सूर्य या चंद्र ग्रहण अन्य देशों की तुलना में कम क्यों दिखते हैं? जवाब जानकर हैरान रह जाएंगे!
वृषभ राशि (Taurus): इस वर्ष का यह सूर्य ग्रहण आपकी आर्थिक स्थिति को प्रभावित कर सकता है. आपको अपने आर्थिक आय-व्यय पर विचार पूर्वक सावधानी रखते हुए खुद को तनावपूर्ण वातावरण से मुक्त रखना आवश्यक है.
मिथुन राशि (Gemini): यह सूर्य ग्रहण आपकी कुंडली के तीसरे घर को प्रभावित कर सकता है, जिसकी वजह से आपकी मानसिक सोच और कार्य शैली प्रभावित हो सकती है. मन को शांति देते हुए किसी भी तनाव से बचें.
कर्क राशि (Cancer): कर्क राशि के जातकों के लिए यह सूर्य ग्रहण मिला-जुला असर डालने वाला है. घर-परिवार में छोटे-मोटे तनाव, दुविधाएं हो सकती हैं. पारिवारिक सदस्यों के साथ शांति एवं संतुलन बनाकर चलना होगा.
सिंह राशि (Leo): साल का यह सूर्य ग्रहण आपकी शिक्षा, कार्यशैली, एवं बच्चों की शिक्षा पर कुछ परिवर्तन ला सकता है, ग्रह-नक्षत्रों के अनुसार यह आपके और बच्चों के लिए सकारात्मक साबित हो सकता है.
कन्या राशि (Virgo): कन्या राशि के जातकों के लिए यह सूर्य ग्रहण सेहत, कार्यस्थल, रोजगार और रूटीनी जीवन में कुछ समस्याएं ला सकता है, जिसका निराकरण करने में आप सफल हो सकते हैं.
तुला राशि (Libra): यह सूर्य ग्रहण आपके घरेलू एवं वैवाहिक रिश्तों तथा, आर्थिक स्थितियों के लिए कुछ चुनौतियां ला सकता है, लोगों से रिश्तों को मधुर बना कर रखना समझदारी होगा.
वृश्चिक राशि (Scorpio): वृश्चिक राशि के जातक इस सूर्य ग्रहण के प्रभाव के चलते सम्पत्ति और मानसिक तनाव आदि कुछ हद तक प्रभावित हो सकते हैं. लेनदेन और खर्चे सोच-समझ कर करें.
धनु राशि (Sagittarius): चैत्र मास का यह सूर्य ग्रहण आपकी यात्राओं, शिक्षा और धर्म के मामलों में प्रभावी साबित हो सकता है. इस दिन अपना ज्यादा ध्यान आध्यात्म की ओर लगाएं.
मकर राशि(Capricorn): यह सूर्य ग्रहण मकर राशि के लिए मिला-जुला प्रभाव लाने वाली है. अगर कोई नया कार्य करने जा रहे हैं, तो लक्ष्य पर नजर बनाए रखें.
कुंभ राशि (Aquarius): कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सूर्य ग्रहण उनकी जिंदगी में कुछ सकारात्मकता का संकेत दे रहा है. कुछ नये मित्र जुड़ सकते हैं, जो आपके लिए लाभकारी हो सकते हैं.
मीन राशि (Pisces): यह सूर्य ग्रहण मीन राशि के जातकों के के लिए मानसिक शांति और रिलीफ देनेवाला साबित हो सकता है. इन जातकों को योग आदि का सहारा लेना चाहिए.













QuickLY