
उन्नाव, उत्तर प्रदेश: उन्नाव के दुंदीखेडा गांव में एक मारपीट की घटना सामने आई है. जहांपर एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया तो उसके परिजनों ने जमकर उसकी पिटाई कर दी. इस दौरान युवक की डंडे से जमकर पिटाई की गई. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद गांव में हंगामा मच गया.
इस घटना को लेकर लड़की के परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. युवक ने इस घटना को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @WeUttarPradesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: बाइक की टक्कर होने से दो युवकों के साथ मारपीट, डंडे से जमकर पीटा, मुरादाबाद के भगतपुर क्षेत्र में दबंगों का कहर(Watch Video)
युवक की पिटाई
#उन्नाव : प्रेमिका से मिलने गए युवक की लाठी-डंडों से पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। युवती के परिजनों ने युवक के खिलाफ FIR दर्ज कराई, वहीं वीडियो वायरल होने के बाद युवक की तहरीर पर भी मामला दर्ज हुआ। पुलिस ने दोनों का मेडिकल कराकर जांच शुरू कर दी है। मामला मौरांवा थाना… pic.twitter.com/ZUvccBtmLY
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 26, 2025
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक़ मौरावां थाना के एक गांव के रहनेवाले इस शख्स का दुसरे गांव की लड़की से प्रेम था. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले लड़की के घर पर अकेले होने की जानकारी होने पर युवक उससे मिलने घर पहुंच गया. कुछ देर में लड़की के परिजन भी पहुंच गए तो लड़की ने अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया. इस पर परिवार के लोगों ने युवक की डंडों से जमकर पिटाई कर दी.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि लड़की की मां की शिकायत पर नाबालिग से छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज की गई है. वही युवक ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह उसके दोस्त से मिलने उसके घर गया था और रास्ते में लड़की की मां, भाई और लोगों ने उसके साथ मारपीट की और डंडे से उसकी पिटाई की. इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.