
Tshepo Ntuli hits Ripon Mondol: ढाका में चल रहे उभरते खिलाड़ियों के टेस्ट (South Africa vs Bangladesh Test) मुकाबले में बुधवार को कुछ ऐसा देखने को मिला, जो क्रिकेट के मैदान में बहुत कम ही होता है. साउथ अफ्रीका के गेंदबाज त्सेपो एनटुली और बांग्लादेश के बल्लेबाज रिपन मोंडोल के बीच ज़बरदस्त झगड़ा हो गया. यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि एनटुली ने मैदान पर ही रिपन के हेलमेट पर दो बार मुक्के मार दिए.
कैसे हुआ विवाद?
यह घटना तब शुरू हुई जब रिपन मोंडोल ने एनटुली की गेंद पर एक शानदार छक्का जड़ दिया. छक्का लगाने के बाद जैसे ही वो अपने साथी बल्लेबाज मेहदी हसन की ओर दौड़े, उनकी नज़र एनटुली से मिली. इसके बाद एनटुली गुस्से में उनके पास आ गए और दोनों में धक्का-मुक्की शुरू हो गई. एनटुली ने रिपन का हेलमेट पकड़कर दो बार जोर से खींचा और मुक्के मारे.
मैदान पर मौजूद अंपायर कमरुज्जमां तुरंत बीच-बचाव के लिए दौड़े, लेकिन बाकी खिलाड़ियों ने ज्यादा मदद नहीं की. उल्टा कुछ साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी भी एनटुली के साथ रिपन की ओर बढ़ गए. हालात इतने बिगड़ गए कि रिपन को अपना हेलमेट उतारना पड़ा.
I have never seen such an incident in the history of cricket. A direct fight. What a shameful incident of cricket happened between the talented bowler Shepo Ntuli of South Africa and Ripon Mondal of Bangladesh. This is extreme. #BANevsSAe #CricketTwitter #Bangladesh #SouthAfrica pic.twitter.com/3CbMTHwUEA
— Monirul Ibna Rabjal 🇧🇩🇪🇺 (@to2monirul) May 28, 2025
मामला यहीं नहीं थमा
झगड़े के तीन गेंद बाद एनटुली ने गेंद को जानबूझकर रिपन की ओर फेंका, जब उन्होंने एक बॉल को डिफेंड किया. हालांकि, रिपन समय रहते झुक गए और खुद को बचा लिया.
आलोचना और कार्रवाई की मांग
मैच के कमेंटेटर नबील क़ायसर ने घटना की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा – "ये बर्दाश्त के बाहर है. मैदान पर कभी-कभी कहा-सुनी होती है, लेकिन इस तरह हाथापाई बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. एनटुली ने रिपन के हेलमेट पर वार किया, जो बेहद गंभीर मामला है." सोशल मीडिया पर भी इस घटना की जमकर आलोचना हो रही है.
क्या होगी कार्रवाई?
अभी तक इस मामले में अंपायरों की आधिकारिक रिपोर्ट नहीं आई है. रिपोर्ट के बाद ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) मिलकर इस पर कोई सख्त कदम उठाएंगे.
गौरतलब है कि यह इस दौरे की पहली ऐसी घटना नहीं है. इससे पहले राजशाही में हुए 50 ओवर के मुकाबले में भी अंडिले सिमेलेन और जिशान आलम पर झगड़े के चलते सस्पेंशन लग चुका है.
सीरीज का हाल
यह विवादित घटना चार दिवसीय टेस्ट मुकाबले में घटी, जो इस दौरे का अंतिम मैच है. बांग्लादेश ने वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी, जबकि पहला टेस्ट मुकाबला चटगांव में ड्रॉ रहा था.