Viral Video: सड़क पार कर रहे हंस परिवार को देख रुका गाड़ियों का काफिला, मनमोहक वीडियो हुआ वायरल
सड़क पार करता हंस परिवार (Photo Credits: X)

Swan Viral Video: इंटरनेट के इस दौर में अक्सर लोग अपने तनाव और चिंता से कुछ देर तक राहत पाने के लिए सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करते हैं. ऐसे में जब उनके सामने पशु-पक्षियों से जुड़े कुछ रोमांचक वीडियो आ जाते हैं तो उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. इंसानों की तरह पशु-पक्षी भी अपनी फैमिली के साथ रहना पसंद करते हैं और कहीं जाते समय उन्हें भी अपने साथ लेकर चलते हैं, इतना ही नहीं वो अपनी फैमिली का अच्छे से ख्याल भी रखते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मनमोहक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें हंसों का एक परिवार (Swan Family) सड़क पार करता हुआ दिखाई दे रहा है. उन्हें सड़क पार करते देख गाड़ियों का काफिला वहीं पर थम जाता है.

स्वान फैमिली के इस मजेदार वीडियो को @gunsnrosesgirl3 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- हंसों का एक परिवार पैदल यात्री मार्ग पर सड़क पार कर रहा है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 128.8k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Amazing! पानी में डांस करता दिखा हंसों का जोड़ा, रोमांटिक अंदाज देख अपना दिल हार जाएंगे आप (Watch Viral Video)

सड़क पार करता दिखा हंस परिवार

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि नर और मादा हंस अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ सड़क पार करने की कोशिश कर रहे हैं. नर और मादा हंस सबसे आगे होते है, जबकि उनके पीछे लाइन से बच्चे खड़े रहते हैं. दोनों पहले यहां-वहां देखते हैं और फिर सड़क पार करने लगते हैं. अपने माता-पिता के पीछे चलते हुए बच्चे भी लाइन से सड़क पार कर रहे होते हैं और उन्हें देख सामने से आ रही गाड़ियां रुक जाती हैं, ताकि हंस फैमिली आराम से सड़क पार करके दूसरे किनारे तक जा सके.