Swan Viral Video: दुनिया भर में हंस (Swan) की 6 से 7 प्रजातियां पाई जाती हैं. मुख्यरूप से हंसों की प्रजातियां समशीतोष्ण क्षेत्रों में पाई जाती हैं. उत्तरी गोलार्ध में चार प्रजातियां पाई जाती हैं, जबकि एक ऑस्ट्रेलियां, न्यूजीलैंड और दक्षिण अमेरिका में एक-एक प्रजाति पाई जाती है. हंसों का जोड़ा जीवन भर साथ रहता है और प्रजनन के मौसम में अक्सर नर और मादा हंस की जोड़ी देखने को मिलती है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक दिल जीतने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें सर्दियों के मौसम में दो हंसों का जोड़ा पानी में डांस करता हुआ नजर आ रहा है. दोनों पक्षियों का रोमांटिक अंदाज देखकर आपका भी दिन बन जाएगा.
इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- हंसों को सर्दियों में नृत्य करना पसंद है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 229k व्यूज मिल चुके हैं और लोग इस पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: बारिश में खुशी से झूमने लगा चूहा, बीच सड़क पर उछल-कूद करके जीत लिया सबका दिल
पानी में डांस करता दिखा हंसों का जोड़ा
The swans love dance in winter 🦢🤍🦢 pic.twitter.com/VJM7SNwLT7
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) February 27, 2025
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी में कई सारी बत्तखें तैर रही हैं और इन सबके बीच दो हंसों का जोड़ा नजर आ रहा है. हंसों का यह जोड़ा पानी में डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है. डांस करते समय दोनों के मूमेंट्स और उनका रोमांटिक अंदाज देखते ही बनता है. यह वीडियो इतना मनमोहक है कि लोग इस पर अपना दिल हार रहा है.













QuickLY