Assembly Bypoll Results 2025: उपचुनाव नतीजों के क्या हैं मायने, सत्ता पक्ष या विपक्ष किसे हुआ फायदा? जानें किस राज्य में कौन जीता
(Photo Credits Twitter)

Assembly Bypoll 2025 Winners List: देश के चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजे आज, 23 जून 2025 को जारी कर दिए गए. चुनाव आयोग (ECI) द्वारा जारी परिणाम में विपक्ष ने 4 सीटें जीतीं और भाजपा को सिर्फ एक सीट पर संतोष करना पड़ा. इन नतीजों से ये तो साफ है कि विपक्ष अभी पूरी तरह कमजोर नहीं पड़ा है. भले ही केंद्र में भाजपा की छवि बरकरार है, लेकिन राज्य स्तर पर कांग्रेस, आप और TMC जैसी पार्टियां कई क्षेत्रों में मुकाबला दे रही हैं. हालांकि, ये नतीजे लोकसभा चुनाव पर सीधा असर नहीं डालते, पर यह जरूर दिखाते हैं कि विपक्ष अपनी जमीन तलाश रहा है.

अब सवाल ये है कि क्या इससे देश की सियासत में कोई बड़ा बदलाव दिख रहा है? आइए आसान भाषा में समझते हैं कि इन उपचुनावों के नतीजों का असल मायने क्या है.

ये भी पढें: Assembly Bypoll Results 2025 LIVE: AAP की दोहरी जीत पर गदगद हुए अरविंद केजरीवाल, बोले, ‘जनता ने बीजेपी-कांग्रेस दोनों को नकारा’

AAP की दोहरी जीत से खुश हुए अरविंद केजरीवाल

नीलांबुर (केरल) उपचुनाव में जीत पर प्रियंका गांधी ने जताई खुशी

सीएम ममता बनर्जी ने जताया जनता का आभार

केरल की नीलांबुर सीट:

यहां कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ ने जीत हासिल की है. आर्यदान शौकत ने एलडीएफ को हराकर सीट छीन ली है. यह जीत कांग्रेस के लिए बड़ी उम्मीद लेकर आई है, क्योंकि अगले साल केरल में विधानसभा चुनाव होने हैं. नीलांबुर में 73% से ज्यादा वोटिंग हुई, जो दर्शाता है कि जनता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सत्ता विरोधी लहर का फायदा कांग्रेस को मिला.

पश्चिम बंगाल का कालीगंज:

यहां TMC की अलीफा अहमद ने बड़ी जीत हासिल की हैं. ममता बनर्जी ने जीत को “माँ-माटी-मानुष” को समर्पित किया है. यह साफ करता है कि TMC अभी भी बंगाल की सबसे बड़ी ताकत बनी हुई है. लगातार तीसरी बार सत्ता में रहने के बावजूद TMC को जनता का समर्थन मिल रहा है, जिसे नकारना बीजेपी की नेतृत्व वाली NDA के लिए मुश्किल होगा.

पंजाब का लुधियाना पश्चिम:

लुधियान वेस्ट उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के संजीव अरोड़ा ने कांग्रेस को हरा दिया. ये सीट पहले से ही आम आदमी पार्टी के पास थी, लेकिन इस बार कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंकी थी. आप की यह जीत बताती है कि पंजाब में पार्टी की पकड़ मजबूत बनी हुई है .

गुजरात की दो सीटें - कडी और विसावदर:

कडी सीट पर भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज की और यहां पार्टी की पकड़ बरकरार है. लेकिन विसावदर में आप (AAP) के गोपाल इटालिया की जीत बेहद अहम मानी जा रही है. 2022 में जीते हुए आप विधायक के भाजपा में चले जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी, लेकिन अब लगभग दोगुने मार्जिन से जीत कर आप ने वापसी की है. यह भाजपा के लिए एक संकेत है कि गुजरात में भी आप धीरे-धीरे पैर जमा रही है.

उपचुनाव में विपक्ष का दमदार प्रदर्शन

कुल मिलाकर देश के पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में विपक्ष ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. कांग्रेस, आप और टीएमसी ने मिलकर 4 सीटें जीतीं, जबकि बीजेपी को सिर्फ एक सीट से ही संतोष करना पड़ा. ये नतीजे विपक्ष को नई ऊर्जा देने वाले साबित हो सकते हैं.