23 Jun, 15:01 (IST)

Assembly Bypoll Results 2025 LIVE: गुजरात की विसावदर और पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीटों पर आम आदमी पार्टी की जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने जनता का आभार जताया. उन्होंने कहा कि दोनों जगह पिछली बार से दोगुने मार्जिन से जीत हुई है, जिससे साफ है कि पंजाब के लोग सरकार के कामों से खुश हैं और गुजरात की जनता बीजेपी से नाराज होकर AAP में उम्मीद देख रही है. कांग्रेस-बीजेपी की साझी कोशिशों को जनता ने ठुकरा दिया.

23 Jun, 14:57 (IST)

Assembly Bypoll Results 2025 LIVE: निलांबूर (केरल) उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार आर्यादन शौकत की जीत पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि हमने एक टीम की तरह काम किया और सबने पूरी लगन और एकजुटता से जीत हासिल की. प्रियंका ने शौकत की सेवा और समर्पण की तारीफ की और UDF नेताओं व कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद दिया. उन्होंने निलांबूर की जनता का आभार जताते हुए कहा कि उनका विश्वास ही आगे की राह को रोशन करेगा.

23 Jun, 14:53 (IST)

Assembly Bypoll Results 2025 LIVE: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कालीगंज उपचुनाव में TMC की बड़ी जीत पर जनता का आभार जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि सभी धर्म, जाति और वर्गों के लोगों ने एकजुट होकर लोकतंत्र को मजबूत किया है. ममता ने इस जीत को "मां, माटी और मानुष" की जीत बताया और दिवंगत विधायक नसीरुद्दीन अहमद को याद करते हुए यह जीत उन्हें और बंगाल की जनता को समर्पित की.

23 Jun, 14:17 (IST)

Assembly Bypoll Results 2025 LIVE: पश्चिम बंगाल की नदिया जिले की कलिगंज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस की अलीफा अहमद 29,749 वोटों से आगे चल रही हैं. उन्हें अब तक 59,329 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के आशीष घोष को 29,580 और कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार काबिल उद्दीन शेख को 19,516 वोट मिले हैं.

23 Jun, 14:14 (IST)

Assembly Bypoll Results 2025 LIVE: केरल के निलांबूर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद जश्न का माहौल है. कालीकट स्थित डीसीसी कार्यालय के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता जोश और उत्साह के साथ जीत का जश्न मनाते नजर आए. ढोल-नगाड़ों और नारों के बीच कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की.

23 Jun, 14:08 (IST)

Assembly Bypoll Results 2025 LIVE: लुधियाना वेस्ट (पंजाब) और विसावदर (गुजरात) विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की है. पंजाब AAP प्रभारी मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह हर कार्यकर्ता के लिए खुशी की बात है. उन्होंने इसे सेमीफाइनल की जीत बताते हुए कहा कि अब फाइनल की बारी है. सिसोदिया ने भगवंत मान सरकार के काम पर जनता की मुहर बताया और कहा कि गुजरात में गोपाल इटालिया अब आम जनता की आवाज़ बनेंगे.

23 Jun, 14:04 (IST)

Assembly Bypoll Results 2025 LIVE: गुजरात की कड़ी विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र चावड़ा ने जबरदस्त जीत हासिल की है. चुनाव आयोग के अंतिम परिणामों के मुताबिक, उन्हें कुल 99,742 वोट मिले और उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को 39,452 मतों के बड़े अंतर से हराया.

23 Jun, 14:02 (IST)

Assembly Bypoll Results 2025 LIVE: गुजरात की विसावदर विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के गोपाल इटालिया ने शानदार जीत दर्ज की है. चुनाव आयोग द्वारा घोषित अंतिम नतीजों के मुताबिक, गोपाल इटालिया को कुल 75,942 वोट मिले और उन्होंने 17,554 मतों के बड़े अंतर से जीत हासिल की.

23 Jun, 12:54 (IST)

Assembly Bypoll Results 2025 LIVE: पश्चिम बंगाल के कलिगंज विधानसभा उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस की अलीफा अहमद ने 10वें राउंड की गिनती के बाद 26,494 वोटों की बढ़त बना ली है. वह भाजपा के प्रत्याशी आशीष घोष से आगे चल रही हैं, जबकि कांग्रेस के काबिल उद्दीन शेख तीसरे स्थान पर हैं। वोटों की गिनती जारी है.

23 Jun, 12:51 (IST)

Assembly Bypoll Results 2025 LIVE: लुधियाना वेस्ट (पंजाब) विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के संजीव अरोड़ा ने बढ़त बनाए रखी है. चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार 8वें राउंड की गिनती के बाद वह कांग्रेस के भारत भूषण आशु से 3,558 वोटों से आगे हैं. बीजेपी के जीवन गुप्ता तीसरे स्थान पर चल रहे हैं. गिनती अभी जारी है.

Load More

ECI By-Elections Results 2025: देश के चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है. ये उपचुनाव 19 जून को गुजरात, पंजाब, केरल और पश्चिम बंगाल की सीटों पर कराए गए थे. सभी दलों के लिए ये चुनाव काफी अहम माने जा रहे हैं, क्योंकि इससे जनता का रुझान और आने वाले विधानसभा चुनावों की दिशा का अंदाजा लगाया जा सकता है. गुजरात की दो सीटों - विसावदर और कड़ी पर सबसे ज्यादा निगाहें टिकी हैं. विसावदर सीट 2023 में तब खाली हुई थी जब AAP विधायक भूपेंद्र भायाणी ने इस्तीफा देकर BJP का दामन थाम लिया था.

इस बार BJP ने किरीट पटेल को मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने नितिन राणपरिया और AAP ने अपने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया को उम्मीदवार बनाया है.

ये भी पढें: पंजाब: लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू

5 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव के नतीजे आज

लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू

नादिया के कालीगंज में विधानसभा उपचुनावों के लिए मतगणना जारी

गुजरात की कड़ी सीट पर AAP-कांग्रेस में टक्कर

गुजरात की कड़ी सीट पर BJP विधायक कर्सन सोलंकी के निधन के बाद उपचुनाव कराए जा रहे हैं. यहां से BJP ने राजेंद्र चावड़ा, कांग्रेस ने रमेश चावड़ा और AAP ने जगदीश चावड़ा को मैदान में उतारा है. यहां त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना जताई जा रही है.

केरल की नीलांबुर सीट पर भी दिलचस्प मुकाबला

केरल की नीलांबुर सीट पर भी मुकाबला दिलचस्प है. यहां कुल 70.76% मतदान दर्ज किया गया. सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) ने एम. स्वराज को टिकट दिया है, जबकि यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) ने आर्यादन शौकथ को मैदान में उतारा है. BJP की तरफ से एडवोकेट मोहन जॉर्ज चुनाव लड़ रहे हैं. UDF उम्मीदवार शौकथ ने दावा किया है कि नीलांबुर इलाके की उपेक्षा और आदिवासी पुनर्वास में सरकार की असफलता की वजह से उन्हें बढ़त मिलेगी.

प. बंगाल की कालिगंज सीट पर BJP-TMC में 'महामुकाबला'

पश्चिम बंगाल की कालिगंज सीट, नदिया जिले में आती है, और यह सीट TMC विधायक नासिरुद्दीन अहमद की मृत्यु के कारण खाली हुई थी. अब उनकी बेटी अलिफा अहमद TMC की तरफ से मैदान में हैं. BJP ने यहां आशीष घोष को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने CPI(M) के समर्थन से काबिल उद्दीन शेख को उतारा है. यह मुकाबला आगामी विधानसभा चुनावों से पहले ममता बनर्जी की TMC और BJP के बीच अहम माना जा रहा है.

पंजाब की लुधियाना वेस्ट सीट पर AAP-BJP में 'जंग'

पंजाब की लुधियाना वेस्ट सीट पर AAP विधायक गुरप्रीत बसी गोगी की आत्महत्या के बाद उपचुनाव हो रहा है. यहां AAP ने संजीव अरोड़ा को टिकट दिया है. BJP से जीवन गुप्ता, कांग्रेस से भरत भूषण आशु और शिअद से परुपकार सिंह घुम्मन भी मैदान में हैं. दिल्ली में करारी हार के बाद AAP पंजाब में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में है.

इन उपचुनावों के नतीजे जहां राज्य सरकारों की लोकप्रियता पर असर डालेंगे, वहीं विपक्षी दलों के लिए यह जनमत की परीक्षा मानी जा रही है.