Rafale Squadron's First Woman Fighter Pilot: शिवांगी सिंह बनी राफेल स्क्वाड्रन की पहली महिला फाइटर पायलट, जानें बनारस की बेटी की इस कामयाबी की कहानी
शिवांगी सिंह (Photo Credits: Twitter/Research Wing)

Rafale Squadron's First Woman Fighter Pilot: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र बनारस (Varanasi) की बेटी शिवांगी सिंह (Shivangi Singh) देश के सबसे ताकतवर फाइटर विमान राफेल स्क्वाड्रन की पहली महिला फाइटर पायलट (Rafale Squadron's First Woman Fighter Pilot) बनी गई हैं. दरअसल, फ्रांस से जब राफेल विमानों का बेड़ा भारत आया तो यह चर्चा शुरू हो गई कि इन आधुनिक विमानों को उड़ाने की जिम्मेदारी किस फाइटर पायलट को दी जाएगी, लेकिन अब इस पर विराम लग गया है. शिवांगी सिंह की इस सफलता पर न सिर्फ उनके परिवार वाले खुश हैं, बल्कि पूरा शहर शिवांगी सिंह की इस कामयाबी का जश्न मना रहा है.

फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह फिलहाल प्रशिक्षण के दौर में हैं और जल्द ही वे अंबाला स्थित भारतीय वायुसेना की 17 स्क्वाड्रन गोल्डन एरो में शामिल हो जाएंगी. साल 2017 में भी शिवांगी ने इतिहास रचा था, जब वो वायुसेवा में फाइटर विमान उड़ाने वाली पांच महिला पायलटों में जगह मिली थी. साल 2017 से शिवांगी सिंह मिग-21 बाइसन जैसा विमान उड़ा रही थीं. शिवांगी सिंह अंबाला में सबसे बेहतरीन फाइटर पायलटों में शुमार विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान के साथ भी रह चुकी हैं.

देखें ट्वीट-

शिवांगी के पिता कुमारेश्वर सिंह को अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर नाज है. उनका कहना है कि उनकी बेटी का एक ही सपना था कि वो विमान उड़ाए. बताया जाता है कि शिवांगी के पिता का ट्रांसपोर्ट का बिजनेस है, जबकि उनकी मां एक हाउस वाइफ हैं. शिवांगी सिंह की स्कूली शिक्षा वाराणसी में हुई थी, स्कूली शिक्षा के बाद वो आगे की पढ़ाई के लिए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) गईं. बीएचयू में वो नेशनल कैडेट कोर में 7 यूपी एयर स्क्वाड्रन का हिस्सा भी रहीं, फिर साल 2016 में उन्होंने प्रशिक्षण के लिए वायुसेना एकेडमी ज्वाइन की. यह भी पढ़ें: बिहार की बेटी शिवांगी ने देश का सिर किया ऊंचा, बनीं भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट

गौरतलब है कि फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह मिग-21 बाइसन और सुखोई एमकेआई विमान उड़ा चुकी हैं. अब वो अत्याधुनिक राफेल स्क्वाड्रन की पहली महिला फाइटर पायलट बन गई हैं. उनकी इस उपलब्धि को लेकर परिवार वालों की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं है और पूरा शहर बनारस की बेटी की इस कामयाबी पर खुशियां मना रहा है.