बिहार की बेटी शिवांगी ने देश का सिर किया ऊंचा, बनीं भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट
भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट शिवांगी (Photo Credits: Indian Navy Twitter)

बिहार (Bihar) की बेटी शिवांगी (Shivangi) ने भारतीय नौसेना (Indian Navy) की पहली महिला पायलट (First Woman Pilot) बनने का गौरव हासिल किया है. सब लेफ्टिनेंट शिवांगी ऑपरेशनल ट्रेनिंग पूरा कर सोमवार को भारतीय नौसेना में शामिल होने वाली पहली महिला पायलट बन गईं. बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले की रहने वाली शिवांगी भारतीय नौसेना के डोर्नियर सर्विलांस एयरक्राफ्ट (Dornier Surveillance Aircraft) को उड़ाएंगी. शिवांगी ने भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट बनकर इतिहास रच दिया है. शुरुआती ट्रेनिंग के बाद शिवांगी को पिछले साल जून में वाइस एडमिरल एके चावला ने औपचारिक तौर पर भारतीय नौसेना में शामिल किया था.

24 साल की शिवांगी सोमवार को कोच्चि बेस पर ऑपरेशन ड्यूटी में शामिल हो गई. शिवांगी की शुरुआती पढ़ाई मुजफ्फरपुर में ही हुई है. उनके पिता सरकारी स्कूल में टीचर हैं और मां गृहिणी हैं. शिवांगी ने बताया कि बचपन में उन्होंने अपने घर के पास एक हेलीकॉप्टर को उतरते देखा था और तब से ठान लिया था कि एक दिन वह पायलट बनेंगी. यह भी पढ़ें- हौसलों की उड़ान: बिहार में पिता थे कोर्ट में चपरासी, अब बेटी बन गई जज.

भारतीय नौसेना का ट्वीट-

शिवांगी ने कहा कि मेरी जिंदगी के लिए ये उनका अद्भुत दिन है मैंने जो सपना देखा था वो पूरा हुआ. मैं हमेशा से ही उड़ना चाहती थी. यह मेरे लिए बेहद शानदार अनुभव है. उन्होंने बताया कि मैं अब डोर्नियर ऑपरेशनल ट्रेनिंग की तीसरी स्टेज में शामिल हो जाऊंगी.