Union Budget 2020 Highlights: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में मोदी सरकार 2.0 का दूसरा बजट पेश किया. सुस्त अर्थव्यवस्था के बीच आज मोदी सरकार का यह बजट बेहद अहम है. बजट अभिभाषण में निर्मला सीतारमण ने सबसे पहले लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों पर अपनी बात रखी. केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा, लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की सरकार को बहुमत मिला, 2019 के चुनाव नतीजे हमारी नीतियों पर मिले जनादेश हैं. देश की जनता ने हमारी सरकार पर भरोसा जताया है, ये बजट देश की आकांक्षाओं का बजट है. इसके लिए सभी की इच्छाओं को पूरा करने की कोशिश है.
वित्त मंत्री ने कहा, हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर आगे बढ़ रही है. वित्त मंत्री ने कहा 2014 से 2019 के बीच मोदी सरकार की नीतियों की वजह से 284 बिलियन डॉलर की FDI आई, जिसने कारोबार को बढ़ाया. भारत आज दुनिया में बढ़ती हुई अर्थव्यवस्थाओं की अगुवाई कर रहा है.
शिक्षा क्षेत्र के लिए 99,300 करोड़:
बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: शिक्षा क्षेत्र के लिए 99,300 करोड़ का प्रस्ताव. राष्ट्रीय पुलिस विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय न्यायिक विज्ञान विश्वविद्यालय का प्रस्ताव. कौशल विकास के लिए 3 हज़ार करोड़ का प्रस्ताव. शिक्षा क्षेत्र में भी FDI लाने का प्रस्ताव है.
'कृषि उड़ान' सेवा:
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय और अंतरराष्टीय रूटों पर 'कृषि उड़ान' सेवा की शुरूआत की जाएगी. इससे उत्तर-पूर्वी और जनजातीय क्षेत्रों को लाभ मिलेगा.
वित्त मंत्री ने दिवंगत अरुण जेटली को किया याद
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि जीएसटी को बनाने वाले आज हमारे साथ नहीं हैं, मैं अरुण जेटली जी को श्रद्धांजलि देती हूं. देश के लोगों की सेवा के लिए हमारी सरकार ने एक देश एक टैक्स कानून लागू करने का फैसला लिया.
बढ़ रहा है GST कलेक्शन
वित्त मंत्री ने कहा, जीएसटी रेट घटने से हर परिवार को हर महीने औसतन 4 फीसदी की बचत हो रही है. जीएसटी से इंस्पेक्टर राज खत्म हुआ. हमने 60 लाख से ज्यादा नए टैक्सपेयर को जोड़ा. जीएसटी काउंसिल की ओर से लोगों की समस्याओं को सुना जा रहा है. वित्त मंत्री ने बताया जीएसटी का कलेक्शन लगातार बढ़ रहा है और हाल ही में इसने 1 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है.
जम्मू-कश्मीर पर पढ़ा शेर
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में जम्मू-कश्मीर का भी जिक्र किया. वित्त मंत्री ने इस दौरान एक शेर पढ़ा. उन्होंने कहा, "हमारा वतन खिलते हुए शालीमार बाग जैसे, हमारा वतन डल झील में खिलते हुए कमल जैसा, नौजवानों के गर्म खून जैसा, मेरा वतन-तेरा वतन-हमारा वतन-दुनिया का सबसे प्यारा वतन."
इन 3 बिंदुओ पर है फोकस
वित्त मंत्री ने कहा, केंद्र सरकार का ऋण घटकर अब 48.7 फीसदी पर आ गया है. इस बजट में तीन बिंदुओं पर फोकस किया जा रहा है, इनमें उम्मीदों का भारत, इकोनॉमिक डेवलेपमेंट और केयरिंग समाज को शामिल किया जा रहा है.
किसानों के लिए 16 सूत्रीय फॉर्मूले का ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार की ओर से किसानों के लिए बड़ी योजनाओं को लागू किया गया है. किसानों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के लिए 16 सूत्रीय फॉर्मूले का ऐलान करती है, जिससे किसानों को फायदा पहुंचाएगा.
वित्त मंत्री ने कहा, सरकार का लक्ष्य किसानों की आय दोगुना करना है. सरकार की ओर से कृषि विकास योजना को लागू किया गया है, पीएम फसल बीमा योजना के तहत करोड़ों किसानों को फायदा पहुंचाया गया. किसानों की मार्केट को खोलने की जरूरत है, ताकि उनकी आय को बढ़ाया जाएगा.
स्वास्थ्य योजनाओं के लिए 70 हजार करोड़ का ऐलान
मोदी सरकार ने बजट 2020 में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए भी बड़े एलान किए हैं. वित्त मंत्री ने स्वास्थ्य योजनाओं के लिए 70 हजार करोड़ का ऐलान किया है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार फिट इंडिया को मूवमेंट को बढ़ावा देने के लिए बड़ा एक्शन ले रही है. इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना के तहत पीपीपी मॉडल की मदद से अस्पतालों की संख्या को बढ़ाया जाएगा. जिसमें दो फेज में अस्पतालों को जोड़ा जाएगा. केंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे इंद्रधनुष मिशन का विस्तार किया जाएगा, इसमें 12 नई बीमारियों के इलाज को जोड़ा जाएगा.
वित्त मंत्री ने बताया कि मेडिकल डिवाइस के टैक्स का इस्तेमाल मेडिकल सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा. सरकार की ओर से देश को 2025 तक टीबी मुक्त करने की कोशिश है. देश में टीबी के खिलाफ 'टीबी हारेगा- देश जीतेगा' अभियान शुरू किया जाएगा. प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत सेंटर्स की संख्या को बढ़ाया जाएगा.