Fact Check: सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो और पोस्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अगर कोई व्यक्ति 21,000 रुपये का निवेश करता है, तो उसे एक महीने में 15 लाख रुपये तक का रिटर्न मिल सकता है. इन वीडियो में देश की बड़ी हस्तियों जैसे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और RBI गवर्नर को इस स्कीम का समर्थन करते हुए दिखाया गया है. एक वायरल वीडियो में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को यह कहते हुए दिखाया गया है, "सिर्फ 21,000 रुपये का निवेश कर आप हफ्ते में 2.5 लाख रुपये तक कमा सकते हैं. यह फॉरेक्स या क्रिप्टोकरेंसी नहीं है, बल्कि एक विश्वसनीय कंपनी द्वारा संचालित ऑटोमैटेड ट्रेडिंग टेक्नोलॉजी है."
Fact Check: सावधान! 'ब्लड ऑन कॉल' 104 हेल्पलाइन है फर्जी, सरकारी योजना के नाम पर फैलाया जा रहा झूठ.
दूसरे वायरल पोस्ट में एक अखबार की हेडलाइन दिखाई गई है, "21,350 रुपये आज लगाइए. एक महीने में 15,00,000 रुपये पाइए. भारत कर रहा है ये काम." इसके साथ पीएम मोदी की फोटो भी लगाई गई है, जिससे भ्रम हो रहा है कि ये योजना सरकार की है.
फर्जी स्कीम से रहें सावधान
🔸क्या आपने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इन्वेस्टमेंट को लेकर सुझाव दे रहे केन्द्रीय वित्त मंत्री, केन्द्रीय विदेश मंत्री और आरबीआई गवर्नर की वीडियो देखी है❓
➡️इनमें फेमस पर्सनैलिटीज मुनाफे के तरीके बता रहे हैं.. 💰
⚠️पैसे इन्वेस्ट करने से पहले ऐसे प्रमोशनल कंटेन्ट की… pic.twitter.com/y4G7NsxCPM
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) July 30, 2025
हकीकत क्या है? PIB फैक्ट चेक ने किया खुलासा
PIB (प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो) फैक्ट चेक ने इन सभी दावों को पूरी तरह फर्जी करार दिया है. इन वीडियो को AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से डिजिटल रूप से एडिट किया गया है. पुराने भाषणों के क्लिप्स को जोड़कर और आवाज बदलकर ऐसा आभास दिया गया कि मानो ये अधिकारी इस योजना का प्रचार कर रहे हों.
PIB ने स्पष्ट किया है कि, सरकार ने ऐसी कोई स्कीम लॉन्च नहीं की है. ना ही वित्त मंत्रालय, प्रधानमंत्री कार्यालय, RBI या कोई अन्य सरकारी संस्था इस योजना से जुड़ी है. ये सब ठगी और फ्रॉड के तहत आता है.
क्या करें?
- किसी भी योजना पर विश्वास करने से पहले सरकारी वेबसाइट या फैक्ट चेक पर जानकारी जांचें.
- अगर ऐसा कोई संदिग्ध वीडियो, मैसेज या पोस्ट दिखे तो तुरंत cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें.
- अपने मित्रों और परिवारजनों को भी सतर्क करें, ताकि वे इस जाल में न फंसें.
ऐसे वादों से बचिए, अपने पैसे और डाटा को सुरक्षित रखिए, और सच को पहचानिए.












QuickLY