Fact Check: सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार ने एक नई योजना शुरू की है "ब्लड ऑन कॉल". इस योजना के तहत बताया गया है कि कोई भी व्यक्ति 104 नंबर पर कॉल करके केवल 450 रुपये में 4 घंटे के भीतर ब्लड की बोतल मंगवा सकता है. PIB Fact Check ने इस वायरल दावे को पूरी तरह से "भ्रामक" (Misleading) बताया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि, भारत सरकार की ओर से "Blood on Call" नाम की कोई योजना नहीं चलाई जा रही है. नंबर 104 कुछ राज्यों में हेल्थ से जुड़ी सामान्य हेल्पलाइन सेवाओं के लिए इस्तेमाल होता है, जैसे डॉक्टर की सलाह, कोविड हेल्पलाइन, या मेडिकल जानकारी, लेकिन यह रक्त आपूर्ति से संबंधित सेवा नहीं है.
यह मैसेज पुराने सरकारी और निजी योजनाओं की जानकारी को तोड़-मरोड़ कर पेश करता है. कुछ राज्य सरकारों ने पहले सीमित स्तर पर रक्त वितरण सेवाएं शुरू की थीं, लेकिन वह पूरे देश में लागू नहीं थीं और न ही भारत सरकार की कोई केंद्रीय योजना थी.
देखें PIB फैक्ट चेक ने क्या कहा?
Claim: Government of India has launched a pan-India helpline number 1⃣0⃣4⃣ "Blood on Call" to meet the requirement for blood#PIBFactCheck
☑️ This claim is #misleading
☑️ GOI is not running any such scheme !!
☑️ This number is used for various helpline services in some states pic.twitter.com/PcNDZtZfCr
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) July 28, 2025
इन बातों का रखें ध्यान
अगर आपको ब्लड की जरूरत है, तो अधिकृत ब्लड बैंक, अस्पताल, या स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट से संपर्क करें. सोशल मीडिया पर मिलने वाली जानकारी को तुरंत साझा करने से पहले उसकी पुष्टि करें. PIB Fact Check जैसे आधिकारिक स्रोतों से फैक्ट चेक जरूर करें.
'ब्लड ऑन कॉल' योजना से जुड़ा वायरल मैसेज लोगों में उम्मीद जगाता है, लेकिन यह आधी-अधूरी और झूठी जानकारी पर आधारित है. ऐसे मैसेज से न सिर्फ भ्रम फैलता है, बल्कि इमरजेंसी के समय लोगों को गलत दिशा में ले जा सकता है.












QuickLY