नई दिल्ली:- उत्तर भारत में ठंड (Cold) का असर अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा में सुबह और शाम के वक्त कड़ाके की ठंड अब दस्तक देने लगी है. वहीं, राजधानी दिल्ली में आईएमडी (IMD) के मुताबिक, तापमान में और गिरावट दर्ज की गई. जब कि मंगलवार को दिल्ली (Delhi) में भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार तापमान आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी 'सुबह में कोहरा-धुंध और बाद में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. गाजीपुर (Ghazipur) की इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि धुंध की वजह से सड़कों पर साफ-साफ दिखाई नहीं दे रही है.
बता दें कि दिल्ली में पिछले 17 वर्षों में पहली बार सबसे कम तापमान रविवार को दर्ज किया गया था. लोधी रोड पर न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह 29 नवंबर 2003 के रिकॉर्ड के सबसे करीब है जब पारा 6.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. दिल्ली में कड़ाके की ठंड के मद्देनजर सरकार अलर्ट हो गई है. दिल्ली में बेघरों की समस्या खत्म करने के लिए करीब 200 रैन बसेरे बने हुए हैं. बढ़ती ठंड को देखते हुए बसेरों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया गया है. Weather Update: कश्मीर में बर्फबारी के बाद उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज, तीन दक्षिणी राज्यों में चक्रवात की आशंका.
ANI का ट्वीट:-
Temperature drops in Delhi, India Meteorological Department forecasts minimum temperature of 10° Celsius & maximum of 25° Celsius today.
National capital to experience 'Fog/mist in morning & partly cloudy sky later', as per IMD forecast.
Visuals from Ghazipur. pic.twitter.com/rUgUMyvigc
— ANI (@ANI) November 24, 2020
गौरतलब हो कि भारतीय मौसम विभाग ने इससे पहले दिल्ली में न्यूनतम तापमान में गिरावट का अनुमान लगाया था क्योंकि पहाड़ी इलाकों में हिमपात होने के साथ साथ सर्द हवा चलनी शुरू हो चुकी है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर और श्रीनगर-लेह मार्ग के सोनमर्ग-जोजिला अक्ष के ऊंचाई पर स्थित इलाकों के लिए ऑरेंज चेतावनी जारी की जिसमें प्रशासन और लोगों से सतर्कता बरतने और तैयार रहने को कहा गया है. (भाषा इनपुट)