आयरलैंड के राष्ट्रपति माइकल डी हिगिंस (Michael D Higgins) ने देश में भारतीय समुदाय के खिलाफ हो रहे नस्लीय हमलों की कड़ी निंदा की है. मंगलवार को जारी एक बयान में राष्ट्रपति ने भारतीय प्रवासी समुदाय के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता जताई और कहा कि इस समुदाय ने आयरिश जीवन के कई क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. राष्ट्रपति ने कहा, "हम सभी इस बात से वाकिफ हैं कि इस समुदाय ने चिकित्सा, नर्सिंग, सांस्कृतिक जीवन, व्यवसाय और उद्यमिता जैसे कई क्षेत्रों में कितना योगदान दिया है. उनकी उपस्थिति, उनके काम और उनकी संस्कृति ने हमारे साझा जीवन को समृद्ध और उदार बनाया है."
राष्ट्रपति कार्यालय के बयान में कहा गया, "भारतीय समुदाय के सदस्यों पर हालिया कायरतापूर्ण हमले उन मूल्यों के खिलाफ हैं जिनकी हम कदर करते हैं. आयरलैंड में किसी भी व्यक्ति, खासकर युवा, को ऐसे व्यवहार के लिए उकसाना या बहकाना पूरी तरह से निंदनीय है."
Attacks on Indians in Ireland: आयरलैंड में भारतीयों पर हमले क्यों बढ़ रहे हैं? जानें इसकी वजह.
नस्लीय हमलों पर कड़ा विरोध
माइकल डी हिगिंस का बयान आयरलैंड में भारतीय समुदाय के खिलाफ बढ़ते हमलों के बाद आया है. इनमें सबसे हालिया हमला छह वर्षीय भारतीय लड़की के साथ हुआ. छह वर्ष की मासूम बच्ची के प्राइवेट पार्ट्स पर कुछ बच्चों हमला किया.
नफरत या अज्ञानता, दोनों ही नुकसानदेह
राष्ट्रपति ने आगे कहा कि चाहे यह भड़कावा अज्ञानता से हो या दुश्मनी से, इसका असर नकारात्मक ही होगा. ऐसे कृत्य हम सभी को नीचा दिखाते हैं और इस देश में भारतीय लोगों द्वारा लाई गई अनमोल फायदों को छिपा देते हैं.
यह बयान एक ऐसे समय में आया है जब भारतीय समुदाय को सुरक्षा और सम्मान की आवश्यकता है और आयरलैंड सरकार से ऐसे अपराधों पर सख्त कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है.













QuickLY