Nithin Kamath on Stock Market: 'सेंसेक्स 4000 अंक टूटा, निवेशकों के 40 लाख करोड़ रुपये डूबे': शेयर मार्केट में गिरावट पर क्या बोले जिरोधा के संस्थापक नितिन कामथ
Photo- @Nithin0dha/X

Zerodha Founder Nithin Kamath on Stock Market Crash: भारतीय शेयर बाजार में इन दिनों जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 4000 अंक से ज्यादा टूट गया है, जिससे निवेशकों के 40 लाख करोड़ रुपये डूब चुके हैं. इस महीने शेयर बाजार में कुल 5% की गिरावट दर्ज की गई. वहीं, निफ्टी 50 लगातार पांचवें महीने घाटे में रहा, जो 1996 में इसकी शुरुआत के बाद सबसे लंबी गिरावट की लकीर है. इस भारी गिरावट से निवेशकों में बाजार की स्थिति को लेकर चिंता बढ़ गई है. हालांकि, बाजार विशेषज्ञ इसे पूरी तरह नकारात्मक नहीं मान रहे हैं.

जिरोधा के संस्थापक और सीईओ नितिन कामथ ने शेयर बाजार में इस भारी गिरावट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

ये भी पढें: Nasik Shocker: शेयर मार्केट में 16 लाख गंवाए, आर्थिक तंगी से परेशान होकर युवक ने की आत्महत्या; महाराष्ट्र के नासिक की घटना

शेयर बाजार में गिरावट पर नितिन कामत की टिप्पणी

आगे बाजार में रिकवरी की संभावना

कामथ ने एक्स (ट्विटर) पर दो चार्ट शेयर करते हुए लिखा, "बाजार आखिरकार सही हो रहे हैं. यह हमेशा चरम सीमाओं के बीच झूलते हैं, इसलिए यह और गिर सकते हैं, जैसे यह पहले ऊंचाई पर पहुंच गए थे. हमें नहीं पता कि बाजार कहां जाएगा, लेकिन मैं ब्रोकिंग इंडस्ट्री के बारे में बता सकता हूं."

उन्होंने बताया कि ब्रोकरेज फर्मों में ट्रेडिंग गतिविधि में 30% से अधिक की गिरावट देखी जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर यही स्थिति बनी रही, तो सरकार वित्त वर्ष 2025-26 में सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स (STT) से अनुमानित 80,000 करोड़ रुपये की तुलना में केवल 40,000 करोड़ रुपये ही कमा पाएगी.

विदेशी निवेशकों की बिकवाली बनी मुख्य वजह

विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिका में ट्रंप द्वारा प्रस्तावित नए टैरिफ और वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण विदेशी निवेशकों ने भारी बिकवाली की है. इससे सेंसेक्स में 1414 अंकों (लगभग 2%) की गिरावट आई और निवेशकों के करीब 9 लाख करोड़ रुपये डूब गए.

img