
Yogi Govt Increased 2% DA: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है. बुधवार, 9 अप्रैल को सरकार ने महंगाई भत्ते (Dearness Allowance - DA) में 2 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. अब राज्य कर्मचारियों को 53% की जगह 55% डीए मिलेगा. यह बढ़ा हुआ डीए 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस फैसले से करीब 16 लाख राज्य कर्मचारियों को सीधा फायदा मिलेगा.
इसमें न सिर्फ राज्य सरकार के कर्मचारी, बल्कि अनुदानित शैक्षणिक व तकनीकी संस्थानों के कर्मचारी, नगर निकायों के नियमित व पूर्णकालिक कर्मचारी, संविदा कर्मचारी और UGC वेतनमान पर कार्यरत कर्मी भी शामिल हैं.
ये भी पढें: राजस्थान में राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता दो प्रतिशत बढ़ा
राज्य कर्मचारियों का डीए 2% बढ़ा
CM Yogi Adityanath-led Uttar Pradesh Government increases Dearness Allowance (DA) for State Government employees by 2% with effect from 1st January 2025 - from 53% to 55%. pic.twitter.com/5XwmDMeGjK
— ANI (@ANI) April 9, 2025
महंगाई के बीच थोड़ी राहत
इस फैसले से कर्मचारियों की जेब में हर महीने कुछ अतिरिक्त रकम आएगी, जिससे बढ़ती महंगाई के बीच उन्हें थोड़ी राहत मिलेगी. खास बात ये है कि केंद्र सरकार द्वारा भी जनवरी 2025 से 7वें वेतन आयोग के तहत डीए को 55% करने की घोषणा की गई थी, जिसके बाद यूपी सरकार ने भी यह फैसला लिया.
डीए का एरियर भी मिलेगा
इस बढ़े हुए डीए का एरियर भी कर्मचारियों को मिलेगा, जो जनवरी 2025 से अब तक बनता है. हालांकि सरकार की ओर से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि एरियर किस तारीख को वितरित किया जाएगा, लेकिन आमतौर पर यह सैलरी के साथ ही जारी कर दिया जाता है.
कर्मचारियों को साधने की कोशिश
यूपी सरकार के इस फैसले को चुनावी साल में कर्मचारियों को साधने की एक बड़ी कोशिश के तौर पर भी देखा जा रहा है. कर्मचारियों की लंबे समय से मांग थी कि डीए को बढ़ाया जाए क्योंकि महंगाई लगातार बढ़ रही है.