विदेश मंत्री सुषमा स्वराज कहा - संयुक्त राष्ट्र में भी सुनी छत्तीसगढ़ खाद्यान्न योजना की चर्चा
सुषमा स्वराज (Photo: IANS)

रायपुर:  छत्तीसगढ़ चुनाव के दौरान प्रचार करने रायपुर पहुंचीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि उन्होंने छत्तीसगढ़ की खाद्यान्न योजना की चर्चा संयुक्त राष्ट्र में सुनी है. स्वराज ने रायपुर उत्तर विधानसभा के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि "मुझे गर्व है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश की खाद्यान्न योजना की चर्चा संयुक्त राष्ट्र में भी होती है. मुझसे विदेशों में पूछा जाता है कि भारत में कौन-सा प्रदेश है, जहां कोई भूखा नहीं सोता, तो मेरे मुख से सदैव छत्तीसगढ़ का नाम निकलता है."

उन्होंने उत्तर विधानसभा सीट के उम्मीदवार श्रीचंद सुंदरानी को आशीर्वाद देते हुए कहा, "मुझे खुशी है कि यहां के विधायक अपने विकास कार्यों के आधार पर वोट मांग रहे हैं, जज्बातों के आधार पर नहीं. लोकतंत्र को ऐसे ही विधायकों की जरूरत है." सुषमा ने कहा कि वह रायपुर की नगरी को प्रणाम करती हैं, जहां देश का सबसे ऊंचा झंडा लहराता है.

उन्होंने मोदी सरकार के कार्यो का उल्लेख करते हुए कहा कि यह सरकार गरीबों की सरकार है.  सुषमा ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले से घोषणा की थी कि मैं किसी घर में अंधेरा नहीं रहने दूंगा. उसे उन्होंने सौभाग्य योजना से पूरा किया. गरीब व्यक्ति बैंक में जाने से घबराता था, उसे भय होता था कि उसे बैंक में घुसने दिया जाएगा कि नहीं या पैसे नहीं होने की वजह से बैंक नहीं जा पाता था. सरकार की जनधन योजना ने देश की एक-तिहाई जनता को बैंकों से जोड़ा है."

यह भी पढ़ें:  SAARC मीटिंग के दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की इस रणनीति से तिलमिला उठा पाकिस्तान

उन्होंने बताया, "उज्जवला योजना सिर्फ एक मुफ्त गैस कनेक्शन नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है. गैस कनेक्शन मिलने से लकड़ी काटने व चूल्हा जलाने में लगने वाले समय का सदुपयोग महिलाएं अब अन्य कामों के लिए करती हैं. साथ ही लकड़ी को सर पर ढोते-ढोते जो सर के बाल गवां देती थीं और धुंए से परेशान रहती थीं, अब वे एक स्वस्थ्य और स्वाभिमानी जीवन व्यतीत कर रही हैं."

छत्तीसगढ़ में हुए विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने बताया, "बच्चों की पढ़ाई पूरी न होने की वजह से जो माता-पिता मायूस रहते थे, आज उनके बच्चे लाइवलीहुड कॉलेजों में अपनी पसंद का कार्य सीख रहे हैं." भाजपा सरकार के संकल्प पत्र के बारे में उन्होंने कहा, "अब जो बच्ची पढ़ाई में होशियार होगी, उसे घर नहीं बैठाना है, रमन सरकार उन्हें परिवहन में सुगमता के लिए स्कूटी देने का काम करेगी.     यह भी पढ़ें:  विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री से मुलाकात की

अब छत्तीसगढ़ के हर परिवार को एक लाख रुपये की मेडिकल मदद भी रमन सरकार देने जा रही है. 2022 तक छत्तीसगढ़ का हर व्यक्ति अपना आवास होने का सपना पूरा कर लेगा." कार्यक्रम में उपस्थित सांसद रमेश बैस ने छत्तीसगढ़ को एम्स की सौगात देने के लिए सुषमा स्वराज का आभार जताया. उत्तर विधानसभा के उम्मीदवार श्रीचंद सुंदरानी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि कार्यकर्ता उन्हें अपना 10 दिन दें, इसके बदले वह अपने पांच साल देंगे.